ब्राह्मणों की बेटियों को लेकर विवादित बयान देने वाले अजाक्स के प्रांताध्यक्ष और आईएएस अधिकारी संतोष कुमार वर्मा को राज्य शासन ने नोटिस जारी किया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा बुधवार देर रात जारी नोटिस में कहा गया है कि 23 नवंबर 2025 को भोपाल में हुए अजाक्स के प्रांतीय अधिवेशन में दिया गया बयान भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों से अपेक्षित आचरण के अनुरूप नहीं है। यह अनुशासनहीनता, स्वेच्छाचारिता और गंभीर कदाचरण की श्रेणी में आता है। नोटिस में कहा गया है कि वर्मा द्वारा अखिल भारतीय सेवाएं आचरण नियम 1967 के नियमों का उल्लंघन किया गया है। इसके आधार पर वर्मा ने खुद को अखिल भारतीय सेवाएं अनुशासन तथा अपील नियम 1969 के अंतर्गत अनुशासनात्मक कार्यवाही का भागीदार बना लिया है। वर्मा बताएं कि ऐसे कृत्य पर उनके विरुद्ध अखिल भारतीय सेवाएं अनुशासन तथा अपील नियम 1969 के अंतर्गत अनुशासनात्मक कार्रवाई क्यों न की जाए? सरकार ने वर्मा से 7 दिन में जवाब मांगा है। जवाब न मिलने पर एकपक्षीय कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी गई है। अजाक्स के प्रांतीय अधिवेशन में दिया था विवादित बयान
दरअसल, 23 नवंबर को भोपाल के अंबेडकर मैदान में अजाक्स का प्रांतीय अधिवेशन हुआ था। इसमें सीनियर IAS अधिकारी संतोष वर्मा को प्रांताध्यक्ष चुना गया था। इसी अधिवेशन में वर्मा ने कहा था, “एक परिवार में एक व्यक्ति को आरक्षण तब तक देना चाहिए, जब तक मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान नहीं देता या उससे संबंध नहीं बनता।” इस बयान का वीडियो सामने आने के बाद विरोध तेज हो गया है। बीजेपी के प्रदेश मंत्री बोले- सजा मिलनी चाहिए
मामले में बीजेपी के प्रदेश मंत्री लोकेंद्र पाराशर ने सोशल मीडिया में लिखा था- बेटी किसी की भी हो, सबकी बेटी एक जैसी ही पूज्य है। जो भारतीय समाज बेटियों में देवी के दर्शन करता है, उस समाज का कोई उच्च अधिकारी ऐसे निकृष्ट विचार रखे,यह कृत्य घिनौना है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। अपने निकृष्ट सोच की तुष्टि के लिए बेटियों की मर्यादा को तार-तार करने वाला भारतीय प्रशासनिक सेवा के लायक तो कतई नहीं है। इसे समाज से दंड मिलना चाहिए और कानून से भी। मुंह काला करने पर 51 हजार का इनाम घोषित
राष्ट्रीय सनातन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवती प्रसाद शुक्ल ने कहा था कि इस तरह के बयान जब देश में आते हैं तो कहीं न कहीं समाज को तोड़ने का काम करते हैं। यह टीका-टिप्पणी घोर निंदनीय है। हम मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द कार्रवाई करें। शुक्ल ने कहा था- आईएएस वर्मा आतंकवादी है। उसका जो भी मुंह काला करेगा, हम उसे 51 हजार रुपए का इनाम देंगे। ब्राह्मण समाज ने किया था प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
आईएएस संतोष वर्मा के बयान से नाराज अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को एमपी नगर थाने के सामने प्रदर्शन किया और कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल थीं, जो फरसा लेकर चल रही थीं। मंत्रालय अधिकारी-कर्मचारी संघ ने सौंपा था ज्ञापन
मंत्रालय अधिकारी-कर्मचारी संघ ने आईएएस अफसर संतोष वर्मा के विवादित बयान के विरोध में कार्रवाई की मांग का ज्ञापन सौंपा था। संघ के अध्यक्ष सुधीर नायक के नेतृत्व में यह ज्ञापन डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला को दिया गया। पहले मंत्रालय में प्रदर्शन की चर्चा थी, लेकिन अंततः कोई प्रदर्शन नहीं किया गया। मामले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… IAS अफसर का मुंह काला करने पर 51 हजार इनाम, ब्राह्मण बेटियों वाले बयान पर हंगामा अजाक्स के प्रांताध्यक्ष और सीनियर IAS अधिकारी संतोष वर्मा ने ब्राह्मण की बेटियों को लेकर अपने बयान पर माफी मांगी है। वर्मा ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा- मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। मेरा भाषण 27 मिनट का था, लेकिन 2 सेकंड की क्लिप को चलाकर इसे प्रचारित किया गया है। पढे़ं पूरी खबर…
https://ift.tt/V8MCXfO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply