उत्तर गोवा जिले में पुलिस ने एक नाइजीरियाई नागरिक को गिरफ्तार करके उसके स्कूटर में छिपाकर रखे गए 1.05 लाख रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त कर लिए। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने शनिवार को उत्तर गोवा जिले के कोरगांव के पेठेचावाड़ा में छापेमारी की।
अधिकारी ने बताया कि तलाशी के दौरान पुलिस ने नाइजीरियाई नागरिक जोसेफ ओसुआगु केलेची (40) को गिरफ्तार किया, जो मापुसा क्षेत्र के कोरगांव और कुंचेलिम में रहता था।
उन्होंने बताया कि केलेची के स्कूटर की डिक्की से 13 गुलाबी गोलियां बरामद की गईं, जिनका वजन 3.66 ग्राम था और जिनके एक्स्टसी मादक पदार्थ होने का संदेह है। इसके अलावा 23.88 ग्राम काला चिपचिपा पदार्थ भी बरामद किया गया, जिसके चरस होने का संदेह है।
इन सबकी कुल अनुमानित कीमत 1,05,000 रुपये है।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरएफआईडी टैग लगा काले रंग का चमड़े का एक पर्स भी जब्त किया है, जिसमें 9,600 रुपये नकद थे।
पुलिस ने बताया कि आरोपी को स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ(एनडीपीएस) अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया और नाइजीरियाई वाणिज्य दूतावास को इसकी सूचना दे दी गई है।
https://ift.tt/v9ps4Uy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply