DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

G20 से लौटने के बाद पीएम मोदी का बड़ा बयान, AI के दुरुपयोग पर कसी जाए लगाम, UNSC में सुधार की मांग

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दक्षिण अफ्रीका की तीन दिवसीय यात्रा के बाद सोमवार को भारत लौट आए। मोदी वहां जी20 और आईबीएसए बैठकों में शामिल हुए थे।
जी20 शिखर सम्मेलन में मोदी ने कृत्रिम मेधा (एआई) के दुरुपयोग को रोकने के लिए एक वैश्विक समझौते का आह्वान किया और कहा कि महत्वपूर्ण तकनीकों को वित्त-केंद्रित होने के बजाय मानव केंद्रित होना चाहिए।

पीएम मोदी ने रविवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जोहानिसबर्ग में सफल जी-20 सम्मेलन एक समृद्ध और टिकाऊ ग्रह (धरती) के निर्माण में योगदान देगा। विश्व नेताओं के साथ मेरी बैठकें और बातचीत बहुत सार्थक रहीं और इनसे विभिन्न देशों के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस शिखर सम्मेलन के आयोजन के लिए दक्षिण अफ्रीका के अद्भुत लोगों, राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा और दक्षिण अफ्रीका की सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं।’’

इसे भी पढ़ें: लक्ष्य सेन ने ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर 500 जीता, तानाका को हराकर 2025 का पहला बीडब्ल्यूएफ खिताब हासिल

 

जोहानिसबर्ग में अपने प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे-म्यूंग, ब्राज़ील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा, कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी, जापान की प्रधानमंत्री साने ताकाइची, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा से मुलाकात की।

PM मोदी का छह-पॉइंट एजेंडा

सेशन के दौरान, PM मोदी ने G20 की नई पहलों के लिए भारत के छह बड़े प्रपोज़ल पेश किए।

उनके पहले पॉइंट में ड्रग-टेरर नेक्सस का मुकाबला करने के लिए G20 इनिशिएटिव के ज़रिए ड्रग ट्रैफिकिंग के खिलाफ तुरंत एक्शन लेने की बात कही गई।

दूसरे, उन्होंने एक G20 ग्लोबल हेल्थकेयर रिस्पॉन्स टीम बनाने का प्रपोज़ल दिया, जिसमें सदस्य देशों के ट्रेंड मेडिकल प्रोफेशनल्स शामिल हों जो संकट के समय डिप्लॉयमेंट के लिए तैयार हों।

अफ्रीका के डेवलपमेंट के सपोर्ट में, मोदी ने एक मज़बूत, फ्यूचर-रेडी वर्कफोर्स बनाने के लिए G20 अफ्रीका-स्किल्स मल्टीप्लायर इनिशिएटिव का सुझाव दिया।

मोदी के दूसरे प्रपोज़ल में एक ग्लोबल ट्रेडिशनल नॉलेज रिपॉजिटरी बनाना शामिल था। एक G20 ओपन सैटेलाइट डेटा पार्टनरशिप, और

मिनरल सेक्टर में सस्टेनेबिलिटी और वैल्यू एडिशन को बेहतर बनाने के लिए एक G20 क्रिटिकल मिनरल्स सर्कुलरिटी इनिशिएटिव।

यह भी पढ़ें | PM मोदी का 6-पॉइंट एजेंडा, क्लाइमेट डील, US बॉयकॉट: G20 समिट से पांच खास बातें

AI पर ग्लोबल कॉम्पैक्ट के लिए मोदी की अपील

“सभी के लिए एक फेयर और जस्ट फ्यूचर – क्रिटिकल मिनरल्स; डीसेंट वर्क; आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस” टाइटल वाले सेशन में बोलते हुए, PM मोदी ने देशों से गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए AI पर एक ग्लोबल कॉम्पैक्ट की दिशा में काम करने की अपील की। ​​न्यूज़ एजेंसी PTI की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि AI टेक्नोलॉजी को डीपफेक, क्राइम और टेररिज्म जैसे एरिया में ह्यूमन-सेंट्रिक, ट्रांसपेरेंट, रिस्पॉन्सिबल और गलत इस्तेमाल से फ्री रहना चाहिए।

मोदी ने इस बात पर ज़ोर दिया कि पब्लिक ट्रस्ट पर असर डालने वाले AI सिस्टम ऑडिटेबल और अकाउंटेबल होने चाहिए, और आखिरी फैसला लेने का अधिकार इंसानों के पास होना चाहिए। उन्होंने “कल की कैपेबिलिटीज़” के लिए तैयार होने के लिए टैलेंट मोबिलिटी पर एक ग्लोबल फ्रेमवर्क पर भी ज़ोर दिया।

इसे भी पढ़ें: BMC चुनाव पर Raj Thackeray की मराठियों को गंभीर चेतावनी…, मराठी मानुष के अस्तित्व पर मंडरा रहा है खतरा, अब नहीं संभले तो सब ख़त्म

 

UNSC में सुधार ज़रूरी है, ऑप्शन नहीं: IBSA में मोदी

इस मौके पर, PM मोदी ने इंडिया-ब्राज़ील-साउथ अफ़्रीका (IBSA) लीडर्स समिट को संबोधित किया। PTI की एक अलग रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि UN सिक्योरिटी काउंसिल में सुधार अब ऑप्शनल नहीं बल्कि ज़रूरी है, और IBSA ग्रुप से बेहतर ग्लोबल गवर्नेंस के लिए एक मज़बूत मैसेज भेजने की अपील की। 


https://ift.tt/oPp5F4R

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *