नवादा जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता में सोमवार को मैट्रिक और इंटर वार्षिक परीक्षा 2026 की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में परीक्षा के सुचारू, सुरक्षित और निष्पक्ष संचालन के लिए केंद्रों के चयन और आवश्यक व्यवस्थाओं पर चर्चा हुई। जिले में मैट्रिक के लिए 33 और इंटर के लिए 36 केंद्र बनाए गए हैं। मैट्रिक परीक्षा में 39,208 और इंटर परीक्षा में 37,259 छात्र शामिल होंगे। मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने के निर्देश जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) को निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्रों का चयन पारदर्शी तरीके से किया जाए। उन्होंने सभी केंद्रों पर पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, बैठने की समुचित व्यवस्था और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं को समय पर दुरुस्त करने के निर्देश दिए। सुरक्षा और अनुशासन पर विशेष जोर डीएम ने संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा और निगरानी सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि परीक्षा में अनुशासन बनाए रखना प्राथमिकता है और नकल रोकने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहेगा। बैठक में अधिकारियों की उपस्थिति बैठक में अपर समाहर्ता डॉ. अनिल कुमार तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक सोनी मलिक, गोपनीय शाखा प्रभारी राजीव कुमार और जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को परीक्षा के सफल आयोजन के लिए समन्वय बनाकर काम करने का निर्देश दिया।
https://ift.tt/fbPa0Mg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply