DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

DM ने लोक अभियोजकों संग की रिव्यु मीटिंग:शेखपुरा में लंबित मामलों के जल्द निपटारे पर दिया जोर

शेखपुरा में जिलाधिकारी आरिफ अहसन ने लोक अभियोजकों को न्यायालय में लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया है। उन्होंने सभी लोक अभियोजकों से जघन्य अपराधों में न्यायिक कार्रवाई में तेजी लाकर पीड़ितों को शीघ्र न्याय दिलाने की अपील की। यह समीक्षा बैठक शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित की गई थी। जिलाधिकारी ने न्यायालय में चल रहे कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। जिला लोक अभियोजक बैठक में रहे मौजूद बैठक में जिला लोक अभियोजक उदय नारायण सिंहा, जीपी विनोद कुमार सिंह, विशेष लोक अभियोजक चंद्रमौली प्रसाद यादव, अरविंद कुमार, शांति कुमारी, नैला बेगम, शंभू शरण प्रसाद सिंह, तस्लीमुद्दीन, शिवनंदन प्रसाद शर्मा, जिला अभियोजन पदाधिकारी उपेंद्र चौधरी, संजीव कुमार, सत्यनारायण प्रसाद सिंह और अभिनय कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। जिलाधिकारी ने सभी अभियोजकों द्वारा संचालित किए जा रहे न्यायालयी कार्यों की बारी-बारी से समीक्षा की। उन्होंने विशेष रूप से जघन्य अपराधों जैसे हत्या, दुष्कर्म, लूट, शराब, पोक्सो और अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार से संबंधित मामलों को त्वरित गति से निष्पादित करने में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। गवाही के लिए न्यायालय में उपस्थित न होने का मुद्दा उठाया बैठक के दौरान, लोक अभियोजकों ने दारोगा और डॉक्टरों सहित अन्य सरकारी कर्मियों के समय पर गवाही के लिए न्यायालय में उपस्थित न होने का मुद्दा उठाया। इस पर जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अपनाते हुए ऐसे सभी अधिकारियों और डॉक्टरों की सूची मांगी है, ताकि उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा सके। जिलाधिकारी ने सभी अभियोजकों को न्यायालय और पुलिस के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक मामलों का कम समय में निपटारा करने की सलाह दी। उन्होंने अभियोजकों को अपने कर्तव्यों के प्रति पूरी संवेदनशीलता और समर्पण के साथ कार्य करने का निर्देश भी दिया।


https://ift.tt/C1SihdN

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *