शेखपुरा में सोमवार को DDC संजय कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित मंथन सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सभी विभागों के जिला स्तरीय और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। DDC ने अधिकारियों को लंबित कार्यों को मिशन मोड में पूरा करने का सख्त निर्देश दिया। बैठक के दौरान, DDC ने सभी विभागों के कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने अधीन लंबित आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निष्पादन तत्काल सुनिश्चित करें। योजनाओं के कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने का निर्देश पंचायत राज विभाग की समीक्षा करते हुए, DDC ने सभी पंचायतों में नली-गली और नई पेयजल योजनाओं के कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने आंगनबाड़ी भवनों में पेयजल, शौचालय और बिजली जैसी आवश्यक व्यवस्थाओं को ठीक करने तथा मरम्मत कार्य कराने के भी निर्देश दिए। जन शिकायतों का यथाशीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने को कहा मुख्यमंत्री सचिवालय, जनता दरबार और CMO ईमेल से प्राप्त जन शिकायतों का यथाशीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने को कहा गया। इसके अतिरिक्त, उच्च न्यायालय में लंबित CWJC, MJC और LPA जैसे महत्वपूर्ण मामलों का ससमय निष्पादन करने पर विशेष जोर दिया गया। सभी आवेदनों का ससमय निष्पादन सुनिश्चित करने पर बल आम लोगों से जुड़ी कल्याणकारी योजनाओं, जैसे मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, वृद्धजन पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई पेंशन योजना, UDID कार्ड और लेबर कार्ड से संबंधित कोई भी आवेदन लंबित न रहे, यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। सभी आवेदनों का ससमय निष्पादन सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। संबंधित सुनवाई करते हुए मामलों को निष्पादित करने का निर्देश दिया राजस्व विभाग के अंतर्गत जमीन के मोटेशन, परिमार्जन प्लस, जमाबंदी और लगान से संबंधित लंबित आवेदनों को तत्काल निष्पादित करने का आदेश दिया गया। नीलाम पत्रवाद पदाधिकारियों को सप्ताह में दो दिन नीलाम पत्रवाद से संबंधित सुनवाई करते हुए मामलों को निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। DDC ने जिले के लिए स्वीकृत सड़कों का DPR (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) शीघ्र तैयार करने का भी निर्देश दिया।
https://ift.tt/tJpj7TK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply