बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में मंगलवार देर रात छात्रों और सुरक्षा कर्मियों के बीच झड़प हुई, जिसमें जमकर पथराव हुआ और वाहन तथा कुर्सियां क्षतिग्रस्त हो गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुलिस और प्रादेशिक सशस्त्र पुलिस (पीएसी) की टीम ने तुरंत कैंपस में पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया।
सूत्रों के अनुसार, राजा राम हॉस्टल के पास उस समय तनाव बढ़ गया जब कथित रूप से एक वाहन ने एक छात्रा को टक्कर मार दी।
जब छात्र शिकायत करने के लिए सुरक्षा कर्मियों के पास पहुंचे, तो उनके बीच तकरार हो गई।विवाद बढ़ गया और छात्रों ने कथित रूप से एलडी गेस्ट हाउस के पास पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिससे संपत्ति को नुकसान हुआ।
कुछ छात्रों के घायल होने की अनौपचारिक खबरें भी हैं।
सहायक पुलिस आयुक्त गौरव कुमार ने बुधवार को कहा कि स्थिति अब पूरी तरह से नियंत्रण में है और अब तक किसी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है।
https://ift.tt/qzHhelg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply