बेंगलुरु के बाहरी इलाके में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से नर्सिंग प्रथम वर्ष की दो छात्राओं की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि छात्राओं की पहचान केरल निवासी स्टर्लिन एलिजा शाजी (19) और जस्टिन जोसेफ (20) के रूप में हुई है और वे यहां शहर के एक निजी संस्थान में बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थीं।
पुलिस के मुताबिक, यह घटना रविवार दोपहर करीब दो बजकर 35 मिनट की है जब दोनों चिक्काबनवारा रेलवे स्टेशन के पास कथित तौर पर पटरियां पार कर पास में स्थित अपने ‘पेइंग गेस्ट’ जा रही थीं।
पुलिस ने बताया कि बेंगलुरु से बेलगावी जा रही वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई और उनके शव पटरियों पर क्षत-विक्षत हालत में मिले।
रेलवे पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि दोनों की मौत दुर्घटनावश हुई या यह आत्महत्या का मामला है।
अधिकारी ने बताया कि बेंगलुरु ग्रामीण रेलवे पुलिस थाने में अप्राकृतिक मृत्यु का मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।
https://ift.tt/V3eh5yD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply