उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में बुधवार देर रात पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के बाद गोवंश तस्करी के मामले में फरार एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
यह मुठभेड़ बलिया जिले के सिकंदरपुर इलाके में बुधवार देर रात हुई। मुठभेड़ में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि सिकंदरपुर पुलिस बुधवार रात खरीद गांव से नदी की ओर जाने वाले मार्ग पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल से आ रहे एक युवक को रुकने का संकेत दिया गया, लेकिन उसने भागने की कोशिश की। भागते समय उसकी मोटरसाइकिल फिसल गई और वह गिर पड़ा।
एएसपी के अनुसार, खुद को घिरता देख आरोपी ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी। उसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान मऊ जिले के घोसी थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर गांव निवासी बृजेश के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से एक देसी तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।
अधिकारी ने बताया कि तीन दिसंबर की सुबह बृजेश अपने साथियों के साथ ट्रक में गोवंश को लादकर वध के लिए बिहार ले जा रहा था। उस समय पुलिस ने उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन बृजेश मौके से फरार हो गया था। बीती रात वह पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया।
https://ift.tt/BCrcJT2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply