भास्कर न्यूज | गोविंदगंज गोविंदगंज से हथियार का जखिरा पकड़ने के लिए पिछले 15-20 दिन से पुलिस काम कर रही थी। कल्याणपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार को करीब 20 दिन पूर्व इसका इनपुट मिला। जिसके बाद से वह हथियार पकड़ने के काम में लग गए। सप्लायर से उनकी बातचीत होने लगी। अपराधी बनकर वह हथियार खरीदने की डिलिंग कर रहे थे। इसकी जानकारी उन्होंने एसपी को दी थी। उनके निर्देश पर टेक्निकल सेल भी साथ दे रही थी। सप्लायर जितवारपुर गांव निवासी उपेंद्र जब संतुष्ट हुआ तो दो दिन बाद आने को कहा। दो दिन बाद जब थानाध्यक्ष ने उसे फोन किया तो वह मना कर दिया। यह सिलसिला करीब एक सप्ताह तक चला। अंत में सप्लायर शुक्रवार को हथियार देने को राजी हो गया। कार्बाइन की डिलिंग 90 हजार रुपए में हुई थी। थानाध्यक्ष लोवर व टीशर्ट पहन कर गमछा डाल अपाची बाइक से उपेंद्र के घर पहुंच गए। इधर, टेक्निकल टीम भी सादे लिबास में उपेंद्र के गांव से एक-दो किमी दूर पर थी। थानाध्यक्ष ने 25 हजार रुपए देकर उपेंद्र से कार्बाइन ले लिया। बाकि पैसा पे फोन पर डालने की बात कह वह फोन चलाने लगे। उन्होंने पैसा एकाउंट में न भेज टेक्निकल सेल को लोकेशन भेज दिया। पैसा भेजने के लिए वह 15-20 मिनट तक उपेंद्र को उलझा कर रखा। तबतक फोर्स उसके घर पहुंच गई। पहुंचते ही पुलिस ने उपेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद छापेमारी शुरू हुई। उपेंद्र की निशानदेही पर एक के बाद एक हथियारों को जब्त किया गया। जानकारी के अनुसार उपेंद्र सिंह पिछले 20 वर्ष से कश्मीर में रहकर घर का पेंटिंग कराने के लिए ठेकेदारी का काम करता था। 10 दिन पूर्व घर आया था। उपेंद्र का आलीशान मकान है। पुलिस के द्वारा संपत्ति जप्ती की भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। हथियार बरामदगी के मामले में उपेंद्र, उसकी पत्नी एवं एक अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। एसपी ने कहा कि कल्याणपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार की सराहनीय भूमिका रही है। उन्हें प्रशस्ति पत्र व कैश रिवार्ड देकर से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही टीम के अन्य सदस्यों को भी रिवार्ड दिया जाएगा। हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मुरारपुर पंचायत अंतर्गत सरिसवा गांव में कुख्यात अपराधी कमरूद्दीन के घर से हथियार का जखीरा बरामद हुआ था। 12 सितंबर 2025 को एसपी के नेतृत्व में हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मुरारपुर पंचायत अंतर्गत सरिसवा गांव में कमरुद्दीन अंसारी के घर से छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियार का जखीरा बरामद किया था। वहां से उसकी पत्नी सह मुखिया फरजाना खातून को भी गिरफ्तार किया था। वहीं, पुलिस ने 18 अप्रैल 2025 को पलवना थाना क्षेत्र के गाद सिरसिया में लगातार 12 घंटे तक छापेमारी कर पुलिस ने पोल्ट्री फार्म की आड़ में चल रहे गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था। पूछताछ में पुलिस को पता चला की एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उपेंद्र को हथियार उपलब्ध कराया जाता था। उपेंद्र के घर से हथियार की खरीद बिक्री होती थी। गोपालगंज के माझागढ़ से हथियार लाने की बात सामने आई है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। हथियार की खरीद बिक्री के कारोबार में अन्य लोग भी शामिल हैं। जिसमें पूछताछ के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। हथियार खरीद-बिक्री में अन्य लोग भी शामिल हैं
https://ift.tt/Rp43jQZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply