DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

75 फीसदी हाजिरी जरूरी, छात्र-छात्राओं को ड्रेस कोड में ही आना होगा : प्रो. बिजेंद्र

भास्कर न्यूज | मुंगेर आरडी एंड डीजे कॉलेज मुंगेर में सोमवार को आयोजित इंडक्शन मीट का आयोजन किया गया। कॉलेज के ही ऑडिटोरियम हॉल में इसका आयोजन हुआ। दो चरणों में हुए इस आयोजन ने महाविद्यालय में शिक्षण से लेकर अनुशासन और व्यक्तित्व निर्माण तक की समग्र दिशा तय की। पहला सत्र सुबह 11:30 बजे स्नातकोत्तर विज्ञान एवं वाणिज्य वर्ग के विद्यार्थियों के लिए शुरू हुआ। दूसरा सत्र दोपहर 2:30 बजे कला एवं सामाजिक विज्ञान के छात्रों के लिए आयोजित हुआ। दोनों सत्रों में महाविद्यालय परिसर विद्यार्थियों और शिक्षकों से भरा रहा। सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक, एनसीसी और एनएसएस के अधिकारी मंच पर उपस्थित थे। जिसने कार्यक्रम को और भी प्रभावशाली बना दिया। इस मौके पर बोलते हुए कॉलेज के प्राचार्य प्रो. बिजेंद्र कुमार ने कहा कि सभी विद्यार्थियों के लिए 75% उपस्थिति अनिवार्य है। अनुशासन, ड्रेस कोड और व्यवहार से ही महाविद्यालय की पहचान बनती है। आप कॉलेज की गरिमा हैं। इसे बनाए रखना आपकी जिम्मेदारी है। उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा सिर्फ परीक्षा में अंक लाना नहीं है, बल्कि यह जीवन में दिशा, समाज के प्रति जिम्मेदारी और मजबूत व्यक्तित्व प्रदान करती है। यह जीवन दुर्लभ अवसर है। इसे संभालकर, जागरूकता और सकारात्मकता के साथ जीना चाहिए। आने वाली पीढ़ियों को आपसे सीख मिले, यही हमारा उद्देश्य है। प्राचार्य ने इंडक्शन मीट को सफल और सार्थक बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन नए छात्रों को प्रेरित करते हैं और उन्हें महाविद्यालय की परंपराओं और मूल्यों से जोड़ते हैं। एनएसएस, एनसीसी व खेल गतिविधियों में मिलेंगे मौके एनसीसी के एएनओ डॉ. प्रभाकर पोद्दार और विश्वविद्यालय एनएसएस समन्वयक एवं क्रीड़ा सचिव मुनींद्र कुमार ने कॉलेज की सहगामी गतिविधियों की उपलब्धियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय केवल अकादमिक उत्कृष्टता तक सीमित नहीं है, बल्कि यहां छात्रों में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास, अनुशासन और सामाजिक दायित्व विकसित करने पर विशेष ध्यान दिया जाता है। दोनों अधिकारियों ने एनएसएस और एनसीसी के माध्यम से हुए शिविरों, सामाजिक कार्यों, जागरूकता खेल प्रतियोगिताओं का उल्लेख करते हुए छात्रों को इनसे जुड़ने के लिए प्रेरित किया।


https://ift.tt/4mFcbLI

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *