शेखपुरा में शुक्रवार को जिला कृषि कार्यालय प्रांगण में दो दिवसीय कृषि मेले का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर एडीएम लखीन्द्र पासवान ने कहा कि देश की बेतहाशा बढ़ती आबादी के लिए आधुनिक खेती से ही खाद्य आपूर्ति संभव है। उन्होंने किसानों को आधुनिक खेती के लिए लगातार प्रेरित करने की सरकार की प्रतिबद्धता पर भी जोर दिया। किसानों को दी विभिन्न योजनाओं की जानकारी मेले का उद्घाटन एडीएम लखीन्द्र पासवान, जिला कृषि पदाधिकारी सुजाता कुमारी और अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। डीएओ सुजाता कुमारी ने किसानों को विभाग की चल रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और उनसे इन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। इस दो दिवसीय मेले में कुल 308 किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त, मेले के दौरान एक दर्जन किसानों को सॉइल हेल्थ कार्ड प्रदान किए गए। प्रखंडों में भी विशेष शिविर लगाकर कुल 5 हजार किसानों को सॉइल हेल्थ कार्ड वितरित किए गए हैं। देश का प्रत्येक किसान समृद्ध और आर्थिक रूप से सशक्त हो एडीएम पासवान ने यह भी बताया कि सरकार कृषि रोड मैप बनाकर किसानों की आर्थिक उन्नति को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि एक विकसित देश की परिकल्पना तभी संभव है जब इस देश का प्रत्येक किसान समृद्ध और आर्थिक रूप से सशक्त हो। मेले में कई कंपनियों द्वारा अपने स्टॉल लगाए गए थे, जहां किसानों ने कृषि संबंधी उत्पादों और उपकरणों की खरीदारी की।
https://ift.tt/CkylU9A
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply