भास्कर न्यूज |योगापट्टी प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सामुदायिक में शनिवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अब्दुल गनी की अध्यक्षता में पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में 14 दिसंबर 2025 से 20 दिसंबर 2025 तक चलने वाले पोलियो उन्मूलन अभियान के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई तथा सभी आशा कार्यकर्ताओं को आवश्यक प्रशिक्षण एवं दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। बैठक के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि पोलियो उन्मूलन राष्ट्र स्वास्थ्य सुरक्षा से जुड़ा अत्यंत संवेदनशील मुद्दा है। यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि क्षेत्र का कोई भी 0 से लेकर 5 वर्ष का एक भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रहे। उन्होंने बताया कि आशा कर्मियों को अपने-अपने क्षेत्रों में पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कार्य करते हुए 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों तक पोलियो ड्रॉप पहुंचानी है। इसके लिए पहले दिन बूथ पर दवा पिलाई जाएगी तथा अगले दिन से प्रत्येक गांव कस्बे टोला में जाकर डोर टू डोर सर्वे के आधार पर बच्चों को पोलियो की खुराक उपलब्ध कराई जाएगी। बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने माइक्रोप्लान बूथ गतिविधि टीम गठन रिपोर्टिंग व्यवस्था और फील्ड सुपरविजन जैसे आवश्यक बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी साझा की। बीएचएम शैलेन्द्र कुमार सिंह बीसीएम राकेश कुमार पीसीआई शंभु कुमार यूनिसेफ प्रतिनिधि प्रकाश कुमार एवं डब्ल्यू एच ओ प्रतिनिधि चंदन कुमार मौजूद रहे। सभी ने संयुक्त रूप से आशा कार्यकर्ताओं को जागरूकता फैलाने, अभिभावकों को प्रेरित करने तथा अभियान के दौरान किसी भी बच्चे के छूटने से संबंधित चुनौतियों को प्रभावी तरीके से हल करने की सलाह दी। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सभी कर्मियों से अपील की कि वे पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ अभियान में हिस्सा लें। ताकि यूनिसेफ प्रखंड शतप्रतिशत पोलियोमुक्त अभियान को सफल बनाया जा सके।
https://ift.tt/jp7xUEb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply