किशनगंज | उत्पाद विभाग की टीम ने पांच बोतल बीयर के साथ बाइक सवार दो युवक को गिरफ्तार किया है। ब्लॉक चौक पर तैनात टीम ने किशनगंज की दिशा से आ रही बीआर 37 एएल 1560 नंबर की बाइक को रोका। तलाशी लेने पर बाइक की डिक्की से बीयर की बोतलें बरामद की गई। टीम ने कोचाधामन थाना क्षेत्र के कुट्टी निवासी सफीक और भवानीगंज निवासी महफूज आलम को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाने में केस दर्ज कर सोमवार को उन्हें जेल भेज दिया गया। इसके साथ ही फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट पर तैनात टीम ने तीन शराबियों को गिरफ्तार कर उन्हें अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायालय के समक्ष पेश किया है। किशनगंज | बहादुरगंज के टंगटंगी गांव में पंखा चलाने के दौरान नंगे बिजली तार के संपर्क में आने से करंट झुलस गई। घटना के कारण 14 वर्षीय सहजबीं बेगम मौके पर ही बेसुध होकर गिर गई। काफी देर बाद परिजनों की नजर बेसुध सहजबीं पर पड़ी। परिजनों ने आननफानन में उसे इलाज के लिए बहादुरगंज पीएचसी में भर्ती कराया। जहां से उसे सदर अस्पताल रैफर कर दिया गया। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाजरत सहजबीं की स्थिति फिलहाल गंभीर बनी हुई है। परिजनों ने बताया कि रविवार को सहजबीं के भाई की शादी थी।
https://ift.tt/BiXcnt9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply