सिटी रिपोर्टर| टनकुप्पा विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। रविवार को टनकुप्पा प्रखंड कार्यालय में सहायक निर्वाची पदाधिकारी अलीषा कुमारी ने क्षेत्र के सभी 106 बीएलओ के साथ बैठक कर चुनावी कार्यों की समीक्षा की। बैठक में आगामी 11 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। एआरओ ने कहा कि मतदाता पर्ची वितरण कार्य समय पर और पारदर्शी तरीके से पूरा किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि 5 नवंबर तक हर हाल में प्रखंड के सभी 83,866 मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदाता पर्ची का वितरण सुनिश्चित किया जाए। बीडीओ ने चेतावनी दी कि यदि किसी भी क्षेत्र से लापरवाही या शिकायत प्राप्त होती है, तो संबंधित बीएलओ पर कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/PaUX82G
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply