कैमूर में समग्र शिक्षा अभियान के तहत आयोजित शिक्षक प्रशिक्षण से गैरमौजूद रहने वाले 33 शिक्षकों का एक दिन का वेतन काट दिया गया है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा) विकास कुमार डीएन ने यह कार्रवाई की है। सभी गैरमौजूद शिक्षकों को तीन दिनों के भीतर कारण बताओ नोटिस का जवाब देने का निर्देश दिया गया है। डीपीओ ने बताया कि विभागीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देश मिले थे कि प्रशिक्षण में शामिल न होने वाले शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इसी क्रम में गैरमौजूद शिक्षकों को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। आदेश में यह भी कहा गया है कि निर्धारित समय में संतोषजनक जवाब न मिलने या कमजोर स्पष्टीकरण देने पर संबंधित शिक्षकों को निलंबित किया जा सकता है। प्रशिक्षण और छात्रों की सीखने की प्रक्रिया दोनों होती हैं प्रभावित डीपीओ के अनुसार, शिक्षक प्रशिक्षण शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए महत्वपूर्ण है। इसमें लापरवाही स्वीकार्य नहीं है, क्योंकि लगातार अनुपस्थिति से प्रशिक्षण और छात्रों की सीखने की प्रक्रिया दोनों प्रभावित होती हैं। इस कार्रवाई का उद्देश्य शिक्षकों में अनुशासन और प्रशिक्षण के प्रति जागरूकता लाना है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शिक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
https://ift.tt/z902wvB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply