सीवान में बेकाबू कार की चपेट में आने से 3 वर्षीय मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। घटन बड़हरिया थाना क्षेत्र के माधोपुर पश्चिम टोला गांव की है। मृतक बच्ची की पहचान गांव निवासी ओसिहर कुशवाहा की बेटी पायल कुमारी के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पायल घर के बाहर जानवर को रोटी खिला रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक गाड़ी चालक, जो एक हाथ में मोबाइल पकड़े और दूसरे हाथ से स्टीयरिंग संभाल रहा था, संतुलन खो बैठा और बच्चे के पैर पर गाड़ी चढ़ा दी। बच्ची को बचाने के लिए मौके पर मौजूद लोगों ने जोर से आवाज लगाई, लेकिन चालक घबराकर भागने की कोशिश करने लगा। भागते समय उसने गाड़ी फिर से पायल के शरीर पर चढ़ा दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मुखिया के बेटे ने बच्ची को कुचला हादसे के बाद ग्रामीणों ने गाड़ी को मौके पर ही रोक लिया और चालक को पकड़ लिया। ग्रामीणों का आरोप है कि गाड़ी स्थानीय मुखिया साबिर अली के बेटा चला रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही मुखिया के लोग बड़ी संख्या में बांस और लाठियों के साथ मौके पर पहुंच गए और मौके से आरोपी मुखिया के बेटे को छुड़ाकर भगा ले गए, जिसको लेकर ग्रामीणों आक्रोश औऱ भड़क गया तथा मुख्य सड़क को जामकर जमकर प्रदर्शन किया गया। पुलिस ने घटनास्थल से गाड़ी किया जब्त सूचना पाकर बड़हरिया थाना प्रभारी छोटन कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित लोगों को शांत कराया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल से दुर्घटना में शामिल गाड़ी को जब्त कर लिया गया है। परिजनों के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है। थाना प्रभारी ने आश्वस्त किया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित जांच की जा रही है और दोषी चालक को जल्द ही गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से धैर्य बनाए रखने और कानून पर भरोसा रखने की अपील की।
https://ift.tt/ITbOsmc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply