बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत मंगलवार को सहरसा के कहरा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें नवनिर्वाचित विधायक इंद्रजीत प्रसाद उर्फ (आईपी) गुप्ता ने 28 भूमिहीन परिवारों को विधिवत रूप से बासगीत पर्चा वितरित किया। विधायक आईपी गुप्ता ने बताया कि सरकार की इस योजना का उद्देश्य समाज के अंतिम पायदान पर खड़े परिवारों को सम्मानपूर्वक रहने के लिए जमीन उपलब्ध कराना है, ताकि वे अपना स्थायी आवास बना सकें। उन्होंने कहा कि पर्चा प्राप्त करने वाले लाभुकों को अब अपने आवास निर्माण का पूर्ण अधिकार मिल गया है। गुप्ता ने यह भी आश्वासन दिया कि विधानसभा क्षेत्र में बचे हुए अन्य भूमिहीन परिवारों को भी शीघ्र ही चिह्नित कर सर्वेक्षण पूरा होते ही बासगीत पर्चा उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे कोई भी पात्र परिवार इस योजना से वंचित न रहे। 7 भूमिहीन महादलित परिवारों को मिलेगा लाभ कार्यक्रम के दौरान अंचल कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, नगर निगम क्षेत्र में रेलवे जमीन पर बसे 7 भूमिहीन महादलित परिवारों और दिवारी पंचायत के 21 भूमिहीन महादलित परिवारों को योजना का लाभ प्रदान किया गया है। इन परिवारों को लंबे समय से स्थायी आवास की तलाश थी, और जमीन का कानूनी अधिकार मिलने से उनमें खुशी का माहौल देखा गया। भूमिहीन परिवारों के जीवन में आएगी स्थिरता इस अवसर पर कहरा अंचल के सीओ सौरभ कुमार, राजद जिलाध्यक्ष प्रो मोहम्मद ताहिर, राजद नेता रंजीत यादव, प्रखंड प्रमुख रचना प्रकाश, अध्यक्ष पवन कुमार यादव सहित अंचल कार्यालय के कई कर्मचारी व पदाधिकारी उपस्थित थे। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि बासगीत पर्चा वितरण से भूमिहीन परिवारों का भविष्य सुरक्षित होगा और उनके जीवन में स्थिरता आएगी। कार्यक्रम के अंत में विधायक ने दोहराया कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने सभी लाभुकों को शुभकामनाएं दीं और शेष पात्र परिवारों तक भी योजना पहुंचाने का आश्वासन दिया।
https://ift.tt/uFf5wDe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply