कटिहार के आजमनगर थाना क्षेत्र के सिकटिया गांव में बुधवार को मृतक मोहम्मद असद का शव कब्र से बाहर निकाला गया। यह कार्रवाई मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कटिहार के आदेश पर की गई। आजमनगर के सीओ रिजवान आलम को दंडाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया था और उनकी तथा पुलिस की मौजूदगी में शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। मृतक असद के पिता मोहम्मद मन्नान ने अपने बेटे के शव का पोस्टमॉर्टम कराने के लिए कानूनी कार्रवाई की मांग की थी। उन्होंने कोर्ट में मुखिया तालिब, मोहम्मद तहज और मोहम्मद तस्सवर के खिलाफ परिवाद दायर किया था। कोर्ट के आदेश के बाद आजमनगर थाने में मुखिया तालिब सहित तीन अन्य के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। शव को कब्र से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव निकालने की प्रक्रिया के दौरान मृतक असद के पिता मोहम्मद मन्नान भी मौके पर मौजूद थे। पुलिस और दंडाधिकारी की उपस्थिति में स्थानीय लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। लोगों को उम्मीद है कि इस कार्रवाई से असद हत्याकांड का पूरा खुलासा हो सकेगा। दंडाधिकारी सह सीओ रिजवान आलम ने पुष्टि की कि शव को कब्र से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। 12 सितंबर को जल्दबाजी में दफना दिया गया शव मृतक के पिता मोहम्मद मन्नान ने आरोप लगाया है कि इस हत्याकांड में आदिल, तहजुल, तहजुल का बेटा और मुखिया मोहम्मद तालिब शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मुखिया ने कुछ पैसे लेकर मामले को रफा-दफा करने की बात कही थी। शव दफनाने के एक दिन बाद पंचायती भी की गई थी। यह घटना 10 सितंबर को हुई थी, और शव को 12 सितंबर 2025 को जल्दबाजी में दफना दिया गया था। मामले में आगे की कार्रवाई जारी दौरान मौजूद आजमनगर (सीओ) प्रतिनियुक्ति बतौर दंडाधिकारी मो. रिजवान आलम ने मिडिया को बताया कि बारसोई अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर मुझे दंडाधिकारी नियुक्ति किया गया है आजमनगर पुलिस के सहयोग से शव को कब्र से निकाला गया है एवं बोलेरो में रख कर पोस्टमॉर्टम के लिए कटिहार भेज दिया गया है उक्त मामले में अग्रेतर कार्रवाई जिम्मेदार अधिकारी करेंगे। वहीं आजमनगर थानाध्यक्ष(सह)पुलिस निरीक्षक कुंदन कुमार सिंह ने कहा दंडाधिकारी की मौजूदगी में मृतक मो. असद के शव को कब्र से निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। कोर्ट के आदेश पर थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई मृतक असद के पिता मो. मन्नान ने कोर्ट में परिवाद दायर किया था कोर्ट के आदेश पर थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई है जिसमें मुखिया सहित अन्य पर हत्या किये जाने का आरोप है। अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रेतर कार्रवाई वरीय पदाधिकारियों से प्राप्त निर्देश पर की जाएगी।
https://ift.tt/BiZGWxp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply