मुंगेर के नयारामनगर थाना क्षेत्र के इटहरी गांव में मंगलवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस घटना में एक महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल, मुंगेर में भर्ती कराया गया है। घायलों में अंजनी कुमार, सौरव कुमार, उमेश सिंह और मौसम कुमारी शामिल हैं। अंजनी कुमार और सौरव कुमार के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें बचाने पहुंचे उमेश सिंह और मौसम कुमारी भी घायल हो गए। 2 डिसमिल जमीन को लेकर विवाद घायलों के परिजनों ने बताया कि यह विवाद दो डिसमिल जमीन को लेकर लंबे समय से चल रहा है। आरोप है कि आरपीएफ जवान विजय सिंह, संजय सिंह, निक्की और बिट्टू सहित अन्य परिजन विवादित जमीन पर गोबर रख रहे थे। जब घायलों ने इसका विरोध किया, तो दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई। इसके बाद कथित आरोपियों ने लोहे के रॉड, लाठी-डंडे से हमला कर दिया। उमेश सिंह के परिजनों के अनुसार, यह जमीन विवाद लगभग 15 धुर का है। पिछले एक साल से इस विवाद को लेकर कई बार तनावपूर्ण स्थिति बनी है, जिसकी सूचना पुलिस प्रशासन को लिखित रूप से दी जा चुकी है। यह मामला कोर्ट में भी विचाराधीन है। जमीन पर कब्जा करने की नीयत से किया मारपीट इसके बावजूद, पड़ोसी घोलट सिंह और उनके परिवार पर जबरन जमीन पर कब्जा करने की नीयत से मारपीट करने का आरोप है। घटना के बाद दोनों परिवारों के बीच तनाव बना हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। नयारामनगर थानाध्यक्ष तारकेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि जमीनी विवाद में मारपीट की घटना सामने आई है। उन्होंने यह भी कहा कि इस विवाद को लेकर पहले भी पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई थी। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।
https://ift.tt/6lX04SN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply