पटना के चित्रगुप्त नगर इलाके में 23 नवंबर को बैटरी कारोबारी आशीष सिन्हा को फोन पर धमकी मिली थी। बदमाशों ने 2 करोड़ रुपए रंगदारी के तौर पर मांगी थी। रुपए नहीं देने पर बच्चों की किडनैपिंग और जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को अरेस्ट कर लिया है। इसमें कारोबारी आशीष का ड्राइवर भी शामिल है। पकड़े गए बदमाशों का नाम विक्की कुमार, आकर्षक उर्फ हनी सिंह, कुंदन कुमार है। तीनों जागनपुरा इलाके के रहने वाले हैं। इनके पास से 4 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। चोरी का मोबाइल और SIM का जुगाड़ कर दी धमकी पूर्वी एसपी परिचय कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि घटना की साजिश आशीष सिन्हा के ड्राइवर विक्की कुमार ने रची थी। विक्की को आशीष के फाइनेंशियल कंडीशन के बारे में पता था। इसमें विक्की ने अपने दो जानने वाले हनी सिंह और कुंदन कुमार को शामिल किया। कुंदन ने चोरी का मोबाइल और SIM कार्ड उपलब्ध कराया। यह SIM कार्ड औरंगाबाद के एक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है। हनी सिंह ने इस मोबाइल फोन से आशीष से रंगदारी मांगी थी। फिलहाल 4 मोबाइल जब्त किए गए हैं। सभी आरोपियों ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है। आरोपी ने बाहुबली विधायक के नाम पर दी थी धमकी आशीष सिन्हा को 9708229920 से पहली बार 16 नवंबर को धमकी मिली थी। फिर दूसरी बार इसी नंबर से 22 नवंबर को भी धमकी मिली थी। सामने वाले ने बाहुबली विधायक का नाम लेते हुए कहा था कि मोकामा से सुमित सिंह बोल रहा हूं। विधायक जी के फ्लैट पर हूं। 2 करोड़ रुपए भेज दो नहीं तो सबको उठवा लेंगे।
https://ift.tt/YupgiEO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply