मुख्यमंत्री महिला स्वरोजगार योजना के तहत राज्यभर की 10 लाख महिलाओं के खातों में प्रतिव्यक्ति 10,000 रुपए की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की गई। इस राशि से महिलाओं में स्वरोजगार के प्रति उत्साह देखा गया है, जिससे उनके आर्थिक सशक्तिकरण की उम्मीद बढ़ी है। इस योजना की शुरुआत विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संयुक्त रूप से की थी। इसके पहले चरण में 56 लाख महिलाओं को 10-10 हजार रुपए प्रदान किए गए थे। चुनाव के बाद यह पहली बार है जब 10 लाख महिलाओं को इस योजना का लाभ मिला है। मुर्गी पालन शुरू करेंगी जमीला खातून खगड़िया में आयोजित एक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जीविका दीदियों ने भाग लिया। मौके पर मौजूद कई महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया। जमीला खातून ने बताया कि इस 10,000 रुपए से वह मुर्गी पालन शुरू करेंगी, जिससे घर की आमदनी बढ़ेगी। उन्होंने सरकार के इस कदम की सराहना की। वंदना बोली – 10,000 रुपए से बकरी खरीदेंगी वंदना ने कहा कि वह 10,000 रुपए से बकरी खरीदेंगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि रोजगार बढ़ने पर सरकार उन्हें आगे 2 लाख रुपए की सहायता भी देगी, जिससे वे बड़े स्तर पर व्यवसाय शुरू कर सकेंगी। आशा देवी ने बताया कि उनके पति राजमिस्त्री का काम करते हैं और वे इस राशि का उपयोग सेंटरिंग का सामान खरीदने में करेंगी, जिससे परिवार की आय में वृद्धि होगी। उन्होंने भी सरकार के प्रयासों को सराहा।
https://ift.tt/47cVbno
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply