अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर आज (शुक्रवार) शाम को उदयपुर आएंगे। वह यहां 23 नवंबर को होने वाले रॉयल वेडिंग समारोह में शामिल होंगे। ट्रम्प के बेटे अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पिछोला झील के किनारे स्थित फाइव स्टार होटल द लीला पैलेस में ठहरेंगे। 21 से 23 नवंबर तक उनके और अन्य मेहमानों के लिए होटल के सभी 82 कमरे और 3 लग्जरी सुइट बुक किए गए हैं। ट्रम्प जूनियर ‘महाराजा सुइट’ में ठहरेंगे, जिसका एक दिन का किराया 10 लाख रुपए है। इसके साथ रॉयल सुइट भी बुक किया गया है, जिसका किराया 7 लाख रुपए है। उनके ठहरने के दौरान आम मेहमानों को यहां ठहरने की अनुमति नहीं होगी। वर्ष 2019 में ट्रेवल एंड लीजर मैगजीन ने उदयपुर के द लीला पैलेस को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ होटलों में से एक माना था। इस महाराजा सुइट में इससे पहले बॉलीवुड एक्टर सलमान खान, एक्ट्रेस कैटरीना कैफ, उद्योगपति गौतम अडाणी आदि जैसी कई बड़ी हस्तियां ठहर चुकी हैं। महाराजा सुइट- 3585 स्क्वायर फीट में लग्जरी का अनुभव
3585 स्क्वायर फीट में बने ‘महाराजा सुइट’ में मास्टर बेडरूम और इसमें अलग वॉक-इन वार्डरोब, स्टडी रूम, आलीशान लिविंग रूम, डायनिंग एरिया, किंग साइज जकूजी बाथटब सहित कई लग्जरी सुविधाएं उपलब्ध हैं। सुइट में प्राइवेट स्पा और स्विमिंग पूल भी है। दीवारों और छत पर गोल्डन वर्क किया गया है, जबकि बेडरूम और डायनिंग टेबल सहित किचन में सिल्वर वर्क है। बेडरूम और डायनिंग रूम से पिछोला झील का सुंदर दृश्य दिखाई देता है। मेहमानों को ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर में कई तरह के इंटरनेशनल फूड परोसे जाते हैं। होटल में बनाया कॉरिडोर, मर्सिडीज-वेलफेयर कारें मंगवाई
होटल में ट्रम्प जूनियर सहित अन्य मेहमानों के आने-जाने के लिए अलग कॉरिडोर बनाया गया है। होटल में अमेरिकी सीक्रेट सर्विस टीम सहित स्थानीय पुलिस बल तैनात है। होटल की एक भी गाड़ी को उपयोग में नहीं लिया गया है। मेहमानों के आने-जाने के लिए हरियाणा नंबर की लग्जरी कारें लाई गई हैं। 23 नवंबर को रॉयल वेडिंग में होंगे शामिल
डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर शुक्रवार की शाम 5:15 बजे चार्टर प्लेन से उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे। शाम 6 बजे एयरपोर्ट से वे सीधे होटल लीला पैलेस जाएंगे। रात 8 बजे लीला पैलेस से जनाना महल में आयोजित संगीत कार्यक्रम में शामिल होंगे और रात को होटल लीला पैलेस में ही रुकेंगे। वे 22 और 23 नवंबर को भी शादी समारोह में भाग लेंगे। उदयपुर की पिछोला झील के बीच बने जगमंदिर आइलैंड पैलेस में 23 नवंबर को यह रॉयल वेडिंग होगी। अमेरिकी अरबपति बिजनेसमैन रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना और अमेरिकी मूल के दूल्हे वामसी गडिराजू के विवाह कार्यक्रम 21 से 24 नवंबर तक चलेंगे। बॉलीवुड एक्टर ऋतिक, रणवीर, माधुरी सहित कई सितारे आएंगे
सूत्रों के अनुसार, 4 अलग-अलग चार्टर से बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन, रणवीर सिंह, शाहिद कपूर, एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित, कृति सेनन, जैकलीन फर्नाडीज, वाणी कपूर, जाह्नवी कपूर और डायरेक्टर करण जौहर शादी में शरीक होने आएंगे। — डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर के राजस्थान दौरे की ये खबरें भी पढ़िए..
रॉयल वेडिंग में जेनिफर लोपेज-जस्टिन बीबर देंगे परफॉर्मेंस: बॉलीवुड स्टार भी करेंगे शिरकत उदयपुर में होने वाली रॉयल वेडिंग में हॉलीवुड सेंसेशन जेनिफर लोपेज और फेमस सिंगर जस्टिन बीबर भी शामिल हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि इनकी एक परफॉर्मेंस रखी गई है। हालांकि इनके ट्रिप और प्रोग्राम की डिटेल्स पूरी तरह सीक्रेट रखी गई है। पढ़ें पूरी खबर राजस्थान में रॉयल वेडिंग, अमेरिकी राष्ट्रपति के बेटे शामिल होंगे:बिजनेसमैन के बेटे की शादी में उदयपुर आएंगे, 21-24 नवंबर को रहेगा VVIP मूवमेंट उदयपुर एक बार फिर रॉयल डेस्टिनेशन वेडिंग की चकाचौंध में डूबने वाला है। मौका है अमेरिकी अरबपति बिजनेसमैन के बेटे और अमेरिकी मूल की दुल्हन एलिजाबेथ की शादी का। इस शादी में अमेरिकी राष्ट्रपति के बेटे डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर फैमिली के साथ पहली बार उदयपुर आ रहे हैं। (पूरी खबर पढ़ें)
https://ift.tt/7cS0JTD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply