सिटी रिपोर्टर| मोतिहारी फाइलेरिया के नियंत्रण के लिए जिले के सभी 27 प्रखंडों में नाइट ब्लड सर्वे का आयोजन होना है। नाइट ब्लड सर्वे के सफल संचालन को लेकर सदर अस्पताल मोतिहारी स्थित जीएनएम कॉलेज में डीभीबीडीसीओ डॉ शरत चंद्र शर्मा की अध्यक्षता में फाइलेरिया प्रसार दर के खोज को लेकर एलटी, सीएचओ, जीएनएम व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों का प्रशिक्षण कराया गया। उन्होंने बताया की यह 12-13 दिसंबर तक आयोजित है जिसमें उपस्थित लैब टेक्नीशियन को रक्त के नमूनों की जांच के तरीकों और स्लाइड के बनाने, रख रखाव, व उसकी स्वच्छता के बारे में बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस जांच के लिए लोगों के रक्त का सैंपल रात में 8.30 बजे के बाद और 12 बजे से पहले लिया जाएगा। इस दौरान आशा, आंगनबाड़ी सेविका के साथ रोगी हितधारक मंच के सदस्यगण व अन्य स्वास्थ्यकर्मी लोगों को नाइट ब्लड सर्वे में आकर रक्त की जांच करवाने के लिए जागरूक कर रहें है। इस कार्य में जनप्रतिनिधि व स्कूल के शिक्षक भी सहयोग करेंगे। भीडीसीओ सत्य नारायण उरांव, धर्मेंद्र कुमार ने बताया की सभी प्रखंडों के 28 इकाइयों पर रैंडम व सेंटिनल साइटों पर नाइट ब्लड सर्वे कराया जाएगा। जहां प्रत्येक साइट पर कम से कम 300 लोगों का सैंपल लिया जाएगा। ताकि लोगों में छुपे हुए फाइलेरिया के प्रसार दर का पता लगाया जा सके। सीएस डॉ. रविभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि जागरूकता फैलाकर ही फाइलेरिया के प्रसार दर पर रोक संभव है। बता दें कि फाइलेरिया (हाथी पांव) से ग्रस्त होने पर व्यक्ति का जीवन अपंग की तरह हो जाता है।फाइलेरिया का इलाज संभव नहीं है। इससे बचने के लिए समय पर जांच कराकर इसके परजीवी की पहचान करना जरूरी होता है। उन्होंने बताया की 10 फरवरी से सर्वजन दवा सेवन अभियान की शुरुआत की जाएगी। मौके पर भीडीसीओ धर्मेंद्र कुमार, सत्य नारायण उरांव, राकेश कुमार, गौतम कुमार, सीफार के सिद्धांत कुमार आदि थे।
https://ift.tt/maZgUSy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply