हरियाणा में नए पुलिस महानिदेशक (DGP) बनने को लेकर अफसरों में लॉबिंग तेज हो गई है। हालांकि, अभी गृह विभाग में पैनल तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन एक दिन पहले 2 सीनियर पुलिस अफसरों के कार्यक्षेत्र में हुए बदलाव से चर्चाएं गर्म हो गई हैं। इनमें आईपीएस अजय सिंघल को एसीबी की कमान सौंपी गई है, जबकि आईपीएस आलोक मित्तल को पुलिस आवास निगम का एमडी नियुक्त किया गया। मित्तल को एसीबी से हटाने को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। फिलहाल, डीजीपी की दौड़ में 3 वरिष्ठ अफसरों का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है। इनमें सिंघल और मित्तल के अलावा एएस चावला भी शामिल हैं, लेकिन सियासी गलियारे में अजय सिंघल और आलोक मित्तल में से ही किसी की लॉटरी निकलने की बात कही जा रही है। पैनल में छुट्टी पर चल रहे IPS शत्रुजीत कपूर का भी नाम है। सरकार ने कुल 5 अफसरों से पत्र लिखकर सहमति और बायोडाटा मांगा था, जो मंगलवार शाम तक अफसरों ने भेज दिया गया है। 5 अफसरों का पैनल भेजेगी सरकार
डीजीपी के पैनल में पूर्व डीजीपी शत्रुजीत कपूर सहित 5 आईपीएस अफसरों का नाम भेजा जाएगा, लेकिन आखिर में 3 नामों में से ही सरकार एक नाम पर फैसला लेगी। वहीं, पैनल की प्रक्रिया पूरी करने के लिए गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. सुमिता मिश्रा की ओर से सभी 5 आईपीएस अफसरों को पत्र लिखकर उनका बायोडाटा, कार्यों की उपलब्धियां और सहमति मांगी गई है। बताया गया कि मंगलवार शाम को सभी अफसरों ने अपना बायोडाटा गृह विभाग को भेज दिया है। सरकार का प्रयास है कि इसी सप्ताह UPSC को पैनल भेज दिया जाए। तैयार हो रही विजिलेंस रिपोर्ट
इसके लिए उक्त अफसरों की विजिलेंस रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है। दरअसल, 31 दिसंबर को कार्यवाहक डीजीपी ओपी सिंह रिटायर हो रहे हैं। दिसंबर के आखिरी सप्ताह तक यूपीएससी में बैठक हो सकती है। सरकार की ओर से तैयार किए जा रहे पैनल में 5 अफसरों का नाम भेजा जाएगा। इनमें 1990 बैच के आईपीएस शत्रुजीत कपूर का भी नाम होगा, क्योंकि कपूर की रिटायरमेंट में अभी 10 महीने बाकी हैं। साथ ही 1991 बैच के संजीव कुमार जैन, 1992 बैच के अजय सिंघल, 1993 बैच के आलोक मित्तल और एएस चावला का नाम शामिल होगा। दिसंबर महीने में ही यूपीएससी में होगी बैठक
सरकार की ओर से जल्द ही पैनल को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के पास भेजा जाएगा। इसके बाद UPSC पैनल में से 3 अफसरों के नामों की छंटनी कर हरियाणा सरकार को वापस भेजेगी। सरकार उक्त 3 नामों में से अपने पसंदीदा अफसर को पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी सौंपेगी। हरियाणा DGP पैनल में शत्रुजीत कपूर के नाम पर विवाद
सामजिक कार्यकर्त्ता व शहीद वाई पूरन न्याय मोर्चा कमेटी के सदस्य गुरमेल ढाबी ने हरियाणा के नए DGP के लिए IPS वाई पूरन कुमार की संस्थानिक हत्या मामले में आरोपी IPS शत्रुजीत कपूर का नाम UPSC को भेजे जाने के फैसले पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर सरकार UPSC के माध्यम से शत्रुजीत को दोबारा DGP बनवाती है तो सरकार को अंजाम भुगतने के लिए भी तैयार रहना होगा।
https://ift.tt/crXJ0ye
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply