आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र में प्राइवेट बस स्टैंड के पास गुरुवार देर शाम तीन दिन पहले हुए विवाद को लेकर एक युवक को गोली मार दी गई। जख्मी युवक को गोली दाहिने कंधे के पिछले हिस्से में लगी। इस दौरान उसके दो दोस्त दोस्त भी मारपीट के दौरान जख्मी हो गए। इसके बाद गंभीर रूप से जख्मी तीनों दोस्तों को इलाज के लिए आरा अस्पताल लाया गया। घायल की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के धरहरा निवासी इंद्रजीत प्रसाद का 18 वर्षीय बेटा आशीष कुमार है। वहीं, मारपीट में घायल श्री टोला निवासी रंजन पासवान का 2 बेटे रघु रंजन और रिशु रंजन शामिल हैं। गाली–गलौज का विरोध किया तो पीटा, फिर मारी गोली घायल आशीष कुमार ने बताया कि उसके दोस्त रिशु रंजन और रघु रंजन से तीन दिन पहले आरोपी पक्ष के लड़कों से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। वे तीनों एक साथ प्राइवेट बस स्टैंड स्थित जिम में एक्सरसाइज करने जाते हैं। गुरुवार की शाम भी वो तीनों जिम में गए थे। तभी उसके दोस्त रघु रंजन और रिशु रंजन को आरोपी पक्ष के लड़कों ने प्राइवेट बस स्टैंड के पास फोन कर बुलाया। जब दोनों वहां पहुंचे तो आरोपी लड़के दोनों को पिटने लगे। मैं भी वहां पहुंच गया। इसके बाद तीनों वहां से भागने लगे। उसी दौरान आरोपी लड़कों ने पीछे से दौड़ाकर फायरिंग कर दी। घायल आशीष के दोस्त आकाश ने बताया, ‘बस स्टैंड परिसर में नशे में धुत युवकों के बीच गाली–गलौज हो रहा था, जिसका उसने विरोध किया था। उस समय भी धमकी दी गई थी। आज उन्हीं लड़कों ने फोन कर बुलाया। जैसे ही हम वहां पहुंचे तो दस से पंद्रह की संख्या में लड़कों ने हमला कर दिया। लड़के रिशु को घसीटते हुए अंधेरे में लेकर जा रहे थे। जब हम लोगों ने बचाने की कोशिश की तो पांच से छह राउंड फायरिंग करते हुए आशीष को गोली मार दी।’ बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ 1 राज कुमार साह, नवादा थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी और टाउन थानाध्यक्ष देवराज राय आरा अस्पताल पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने जख्मी लड़कों से मिल घटना की जानकारी ली। शिकायत दर्ज करने के बाद आरोपियों की पहचान करने और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। सदर अस्पताल पहुंचे एसडीपीओ वन राज कुमार ने बताया, पूर्व विवाद को लेकर आपस में झगड़ा किए थे। आज उसी मामले को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया है। प्रथम दृष्टया शराब बिक्री को लेकर विवाद होने की बात सामने आ रही है। कुछ लड़कों का नाम सामने आया है। सभी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। बहरहाल, पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।
https://ift.tt/j974Qez
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply