सालमारी| बलिया बेलौन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत शेखपुरा के कुशहा में शनिवार को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का संचालन महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. रुखसार शम्स द्वारा किया गया, जिसमें करीब 150 मरीजों की जांच कर उन्हें उपचार उपलब्ध कराया गया। शिविर में पहुंचे सभी मरीजों को निःशुल्क दवा दी गई। डॉ. रुखसार शम्स ने बताया कि क्षेत्र के गरीब और जरूरतमंद लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस तरह का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया है। उन्होंने कहा कि आगे भी सभी प्रखंडों में इस तरह के शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि फ्री कैंप में इलाज कराने वाले मरीजों की उसी दिनांक की पर्ची पर क्लिनिक में भी निःशुल्क जांच की जाती है।
https://ift.tt/3kOlL7J
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply