पटना स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में बैठे कर्मी पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखेगी। 187 सीसीटीवी कैमरों से 35 प्रमुख पाटों की निगरानी होगी। किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि दिखते ही इसाकी सूचना घाट पर उपस्थित अधिकारियों को दी जाएगी। जिन घाटों पर कैमरे लगे हैं, उसमें कलेक्ट्रेट घाट, महेंदू घाट, काली घाट, बंसबाट, पटना कॉलेज घाट, कंगन घाट, मीनार घाट, नौचर कटरा, पाटीपुल घाट, जेपी सेतु घाट आदि शामिल हैं। एनआईटी घाट, मीनार घाट, पाटीपुल घाट और घाट नंबर 93 पर अस्थायी कंट्रोल रूम बनाव न रहा है। इनमें जिला प्रशासन और बिहार पुलिस के अधिकारी तैनात खेंगे। पटना समेत पूरे जिले में घाटों, तालाबों से लेकर जलाशों तक करीब 5 हजार जवानों को unti तैनात किया गया है। हरेक एसपी और एसडीपीओ सड़क से लेकर घाट तक सुरक्षा की मॉनिटरिंग करेंगे। केंद्रीय बाल भी तैनात रहेंगे। सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए अलग से टीम बनाई गई है। सीसीटीवी कैमरे से सुरक्षा पर पैनी निगाह रखी जाएगी। आईजी जितेंद्र राणा ने बताया कि करीब 5 हज्जार जवानों की तैनाती योगी। केंद्रीय बलों को भी लगा दिया गया है। पाट से लेकर सड़क पर गड़बड़ करने बालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। गड़बड़ करने वालों से सख्ती से निपटेगी पुलिस 15475 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था
पटना |गंगा घाटों के पास 15475 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है। पार्किंग में गाड़ी खड़ी कर श्रद्धालुओं को घाट तक पैदल जाना होगा। कलेक्ट्रेट घाट और महेंद्रू घाट जाने वाले व्रतियों की गाड़ियां गांधी मैदान के अंदर पार्क होंगी। वहां से पैदल घाट तक जाना होगा। पाटीपुल घाट, दीघा घाट, शिवा घाट, मीनार घाट पर आने वाले व्रती अपनी गाड़ी पाटली पथ के ऊपर, रामजीचक आरओबी के ऊपर पार्क करेंगे और वहां से पैदल घाट पर जाएंगे। इन घाटों पर वाहनों का प्रवेश और निकास जेपी सेतु के एप्रोच पथ रूपसपुर नहर रोड़ से होगा। अशोक राजपथ से अटल पथ के नीचे और दीघा पोस्ट ऑफिस रोड से आने वाले सूर्य मंदिर चौहट्टा से पश्चिम खाली जगह में पाटीपुल अंडरपास तक रेलवे ब्रिज के नीचे खाली जगह में गाड़ी खड़ी करेंगे। दीघा गेट नंबर 93 घाट पर आने वालों की गाड़ियों की पार्किंग गंगा पथ से सटे रास्तों के पूरब और पश्चिम होगा। गेट नंबर 88 और 83 घाट पर जाने वाले वाहन अशोक राजपथ से सीधे प्रवेश कर गंगा पथ के अंडरपास से जा सकते हैं। इन वाहनों की पार्किंग गंगा पथ के उत्तर और दक्षिण चिह्नित स्थलों पर होगी। जेपी सेतु पूर्वी घाट, गेट नंबर-93 घाट पर आने वाले वाहन जेपी सेतु रेलवे ब्रिज के पूरब रास्ते से उतरकर दाहिने मुड़कर पार्किंग स्थल में पार्क होंगे। कुर्जी घाट पर जाने वाले वाहन कुर्जी मोड़ से अंदर प्रवेश कर जेपी गंगा पथ के अंडरपास से जेपी गंगा पथ के उत्तर पार्किंग स्थल में खड़े होंगे। पहलवान घाट और बांसघाट पर जाने वाले वाहन अशोक राजपथ से उत्तर जेपी गंगा पथ अंडरपास से सीधे घाट की ओर पार्किंग स्थल तक जाएंगे। बारी पथ से छठव्रतियों के वाहन केवल खजांची रोड से अशोक राजपथ में जाएंगे और पटना कॉलेज मैदान में पार्क होंगे। एनी बेसेंट, रमना रोड, कुनकुन सिंह लेन से आने वाली गाड़ियां साइंस कॉलेज में खड़ी होंगी। वहां से छठव्रती पैदल घाटों तक जाएंगे।
https://ift.tt/PaUX82G
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply