DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

स्टेट कुश्ती चैंपियनशिप में पूर्णिया के खिलाड़ी को सिल्वर मेडल:सारण को हराया, खेल पदाधिकारी ने दी बधाई, कहा- सरकार नौकरी दे रही

बिहार स्टेट फ्री-स्टाइल कुश्ती अंडर-17 चैंपियनशिप में पूर्णिया के पहलवान अबू सुफियान ने 97 किलोग्राम केटेगरी में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। सुफियान के शानदार प्रदर्शन की हर ओर सराहना हो रही है। कोसी प्रमंडलीय राज्य स्तरीय विद्यालय खेल फ्री-स्टाइल कुश्ती अंडर-17 प्रतियोगिता में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया। बांका में आयोजित फ्री-स्टाइल कुश्ती चैम्पियनशिप में उन्हें रजत पदक से सम्मानित किया गया। डगरूआ निवासी अबू सुफियान मूल रूप से डगरुआ के रहने वाले हैं। पिता मोहम्मद मुस्तकीम है। वे मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। अबू सुफियान अपनी दमदार कुश्ती शैली के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने प्रतियोगिता में मुंगेर और सारण के पहलवानों को पराजित करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया और सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया। अबू सुफियान बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी जिला कुश्ती संघ के सचिव और नेशनल कोच अमरकांत झा ने कहा कि अबू सुफियान बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। कड़ी मेहनत और अनुशासन ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। ये उपलब्धि जिले के लिए गर्व की बात है। जिला खेल पदाधिकारी रवि शंकर झा ने पहलवान को बधाई देते हुए कहा कि कुश्ती में मेडल लाओ, नौकरी पाओ योजना के तहत खेल प्रतिभाओं को बिहार सरकार नौकरी उपलब्ध करा रही है। ये सफलता अबू सुफियान के करियर को नई दिशा देगी। पेरेंट्स ने कहा कि सही प्रशिक्षण और सरकारी सहयोग मिलता रहा तो अबू सुफियान भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चमक सकते हैं। सफलता की खबर मिलते ही परिवार, प्रशिक्षक और क्षेत्रवासियों में जश्न का माहौल है। खेल प्रेमी इस उपलब्धि को रेसलिंग के लिए मील का पत्थर बता रहे हैं।


https://ift.tt/HXuwPGq

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *