सिटी रिपोर्टर| नवादा फ्रंटलाइन पब्लिक स्कूल (आनंद नगर, चातर) में आगामी वार्षिक समारोह की तैयारी के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विद्यालय के निदेशक प्रो. विजय कुमार ने की। दोनों शाखाओं के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया और वार्षिक समारोह को भव्य, व्यवस्थित और आकर्षक तरीके से आयोजित करने हेतु सुझाव व येाजनाएं साझा कीं। बैठक में कार्यक्रम चयन, मंच प्रबंधन, विद्यार्थियों की भागीदारी, अनुशासन, अतिथि सत्कार एवं आयोजन के सुचारू संचालन जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। सभी शिक्षकों ने इस बात का संकल्प लिया कि वे बच्चों की सह-शैक्षणिक प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और समारोह को छात्रों व अभिभावकों के लिए यादगार बनाएँगे। प्राचार्य नवदीप कुमार सिन्हा और राजेश कुमार ने कहा कि वार्षिक समारोह सिर्फ एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का उत्सव है। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे उत्साहपूर्वक अभ्यास कराएं और प्रत्येक छात्र-छात्रा को मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दें।
https://ift.tt/b3p1uPe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply