भास्कर न्यूज | लखीसराय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप 06 से 19 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण और समावेशी शिक्षा से जोड़ने के लिए लखीसराय जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों, प्रधान शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों को गृह वार सर्वेक्षण के संबंध में निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा कि 06-14 वर्ष आयु वर्ग के उन सभी बच्चों की पहचान की जाएगी, जो किसी कारणवश विद्यालय से बाहर हैं, ताकि उनका उम्र-सापेक्ष उचित कक्षा में नामांकन कराया जा सके। इसके अतिरिक्त, 15-19 वर्ष आयु वर्ग के उन विद्यार्थियों को भी चिन्हित किया जाएगा, जिन्होंने किसी कारणवश 10वीं या 12वीं की पढ़ाई पूर्ण नहीं की है। सर्वेक्षण कार्य के लिए प्रत्येक विद्यालय में हेल्प डेस्कका गठन 26 से 28 नवंबर के बीच किया जाएगा। सर्वेक्षण 22 से 29 दिसंबर के बीच संचालित होगा। विद्यालय से बाहर मिले बच्चों की पूर्व-ज्ञान 1 से 6 जनवरी तक किया जाएगा।
https://ift.tt/BiXcnt9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply