आर्थिक अपराध इकाई (EOU) सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों, भ्रामक सूचनाओं और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले पोस्टों पर कड़ी कार्रवाई करेगी। EOU ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग से जुड़े मामलों में करीब दो दर्जन आरोपियों की पहचान कर ली है। उनकी गिरफ्तारी की तैयारी अंतिम चरण में है। EOU ने संबंधित जिलों के SP को भेजा पत्र EOU ने संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षकों (SP) को आधिकारिक पत्र भेजकर आरोपियों की पहचान पुख्ता करने और उन्हें जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है। बताया जा रहा है कि ये वही लोग हैं, जो बार-बार सोशल मीडिया का दुरुपयोग करते हुए भड़काऊ और भ्रामक पोस्ट डालते आए हैं। 584 शिकायतें दर्ज, चुनाव के दौरान सबसे ज्यादा मामले पुलिस मुख्यालय के आंकड़ों के अनुसार, 1 अप्रैल से 11 नवंबर तक सोशल मीडिया सेल के पास कुल 584 मामलों की शिकायतें दर्ज हुई हैं। यह संख्या पिछले वर्षों की तुलना में काफी अधिक मानी जा रही है। सबसे ज्यादा मामले बिहार राज्य में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान सामने आए। आदर्श आचार संहिता लागू होने से लेकर चुनावी प्रक्रिया खत्म होने तक कुल 225 शिकायतें मिली हुईं। इनमें से अधिकांश मामले चुनावी माहौल को प्रभावित करने, मतदाताओं को गुमराह करने या राजनीतिक तनाव बढ़ाने से जुड़े थे। आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में 77 FIR दर्ज EOU की जांच में कई शिकायतें गंभीर पाई गईं। इन पर कार्रवाई करते हुए आईटी एक्ट सहित अन्य प्रासंगिक धाराओं में 77 FIR दर्ज की गई हैं। वहीं, 93 सोशल मीडिया पोस्ट ऐसे पाए गए जिन्हें विभिन्न प्लेटफार्म से हटवाया गया। इसके अलावा, 126 सोशल मीडिया आईडी को नोटिस जारी की गई। इन आईडी से आपत्तिजनक, भ्रामक या सामाजिक सौहार्द को प्रभावित करने वाले कंटेंट की पोस्टिंग की आशंका थी। EOU अधिकारियों का कहना है कि अधिकांश मामले धार्मिक संवेदनाओं को ठेस पहुँचाने, सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने या समुदाय विशेष के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी से संबंधित थे। इन मामलों में तेजी से अनुसंधान का निर्देश दिया गया है।
https://ift.tt/M7YBnj8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply