जहानाबाद जिले के शकूराबाद थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर कट्टा लहराने का एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक आरोपी फरार है। वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई यह घटना 23 नवंबर 2025 की शाम की बताई जाती है। थाना प्रभारी अनद कुमार ने बताया कि चुनाव के बाद विधि-व्यवस्था की समीक्षा के दौरान यह वीडियो सामने आया। वीडियो में तीन युवक कट्टा लहराते हुए दिखाई दे रहे थे। पुलिस जांच में वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान पंडितपुर गांव निवासी तेजू कुमार और कौशल कुमार यादव के रूप में हुई। एक अन्य युवक भी वीडियो में मौजूद था। एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागा पुलिस ने तत्काल छापेमारी कर मुख्य आरोपी तेजू कुमार और कौशल कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया। वीडियो पोस्ट करने वाले युवक को भी हिरासत में लिया गया। हालांकि एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा, जिसकी तलाश जारी है। थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन एक गंभीर अपराध है और ऐसे मामलों में सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/iqoCY4r
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply