सारण पुलिस ने सोनपुर मेला में बाल शोषण और अवैध गतिविधियों पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गुलाब विकास थिएटर और न्यू गुलाब थिएटर के लाइसेंस तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए हैं। जिला प्रशासन द्वारा इस तरह की कार्रवाई पहली बार की गई है, जिससे पूरे मेला क्षेत्र में सख्ती का संदेश गया है। वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि सोनपुर मेला क्षेत्र में संचालित विभिन्न थिएटरों की गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही थी। इसी क्रम में सारण पुलिस की टीम ने कई थिएटरों में छापेमारी की। इस दौरान कुल 05 नाबालिगों को मुक्त कराया गया, जिनसे थिएटरों में अनुचित परिस्थितियों में काम कराया जा रहा था। 2 थिएटर संचालकों पर FIR पुलिस ने मौके पर दो थिएटर संचालकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की। पूरे मामले की रिपोर्ट अनुमंडल पदाधिकारी, सोनपुर, को भेजी गई। एसडीओ को भेजे गए प्रस्ताव पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने दोनों थिएटरों के लाइसेंस रद्द कर उन्हें पूरी तरह बंद करने का आदेश जारी कर दिया। कानून-विरुद्ध कार्य नहीं होगा बर्दाश्त एसपी डॉ. आशीष ने स्पष्ट किया कि मेला क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि, बाल शोषण या कानून-विरुद्ध कार्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सारण पुलिस मेला क्षेत्र में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। भविष्य में भी ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि मेला पर्यटकों और आम लोगों के लिए सुरक्षित और शांतिपूर्ण रहे। सारण पुलिस की इस कार्रवाई को स्थानीय लोगों और मेला में आने वाले आगंतुकों ने सराहा है। प्रशासन की इस सख्ती के बाद उम्मीद है कि मेला क्षेत्र में संचालित अन्य थिएटर और व्यवसायिक इकाइयां भी कानून का पालन करते हुए अपने संचालन को पारदर्शी और सुरक्षित बनाए रखेंगी।
https://ift.tt/HXsab1E
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply