सेना भर्ती कार्यालय कटिहार की टीम ने शनिवार को रानीगंज और अररिया में आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान 385 छात्र-छात्राओं को अग्निवीर योजना के तहत देश सेवा के लिए प्रेरित किया गया। सरकारी आईटीआई कॉलेज रानीगंज में 175 और सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज अररिया में 210 छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में अग्निपथ योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। युवाओं के मन में उठ रहे सवालों का मौके पर ही समाधान किया गया। एआरओ कटिहार की टीम ने बताया कि अग्निवीर योजना का उद्देश्य भारतीय सेना को युवा, तकनीकी रूप से सक्षम और फिट बनाए रखना है। 11.71 लाख का टैक्स-फ्री सेवानिधि पैकेज चार साल की इस सेवा अवधि में पहले साल मासिक वेतन ₹30,000 होता है, जिसमें से ₹21,000 इन-हैंड मिलते हैं। यह वेतन चौथे साल बढ़कर ₹40,000 प्रतिमाह हो जाता है। वेतन का 30% कॉर्पस फंड में जमा होता है, जिसमें सरकार भी बराबर का योगदान करती है। चार साल की सेवा पूरी होने पर अग्निवीरों को लगभग ₹11.71 लाख का टैक्स-फ्री सेवानिधि पैकेज मिलता है। सेवा के दौरान रिस्क-हार्डशिप भत्ते, ड्रेस-ट्रैवल अलाउंस, 30 दिन की वार्षिक छुट्टी, मेडिकल सुविधाएं और कैंटीन सुविधा भी प्रदान की जाती है। इसके अतिरिक्त, ₹48 लाख तक का जीवन बीमा कवर दिया जाता है। दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति में ₹44 लाख से ₹1 करोड़ तक का मुआवजा भी मिलता है। भारतीय सेना में स्थायी भर्ती का अवसर सेवा पूरी करने के बाद, 25% अग्निवीरों को भारतीय सेना में स्थायी भर्ती का अवसर मिलता है। शेष अग्निवीरों को CAPF, असम राइफल्स, तथा सरकारी एवं निजी क्षेत्र की नौकरियों में प्राथमिकता और विशेष छूट दी जाती है। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने भर्ती प्रक्रिया, शारीरिक मानक, लिखित परीक्षा और मेडिकल टेस्ट से संबंधित प्रश्न पूछे। टीम ने धैर्यपूर्वक उनके सवालों के जवाब दिए। युवाओं में अग्निवीर बनने के प्रति रुचि और उत्साह दिखा।
https://ift.tt/DTquI8F
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply