सिटी रिपोर्टर|भेल्दी सेंट माइकल एकेडमी, कटसा का प्रथम वार्षिकोत्सव समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि मनोज वर्मा संकल्प, विक्की आनंद, पत्रकार राजेश उपाध्याय और निदेशक एस. पी. सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। समारोह में स्कूल के प्राचार्य नीरज कुमार गुप्ता ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत भाषण देकर उन्हें कार्यक्रम से परिचित कराया। मुख्य अतिथि विक्की आनंद ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वे माता-पिता और गुरु का सदैव सम्मान करें। उन्होंने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि अच्छे स्कूल से बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होता है। मनोज वर्मा संकल्प ने कहा कि अंग्रेजी और गणित का ज्ञान आज आवश्यक है, वहीं हमारे देश के संस्कार अनमोल हैं। बच्चों के लेखन, उच्चारण और तार्किक क्षमता पर ध्यान देने की आवश्यकता भी उन्होंने बताई। पत्रकार राजेश उपाध्याय ने कहा कि शिक्षा को समाजिक सरोकारों से जोड़ना जरूरी है और बच्चों को संस्कारित शिक्षा देने की आवश्यकता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि हर बच्चा पढ़े तभी देश प्रगति करेगा।
https://ift.tt/kQYmBpF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply