सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में फरार चल रहे अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। जिला प्रशासन के निर्देश पर गुरुवार को लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी नवनीत कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने कुर्की-जब्ती और इश्तिहार चिपकाने की कार्रवाई की। पुलिस टीम कासिमपुर गांव पहुंची, जहां धारा 307 के तहत दर्ज विभिन्न मामलों में फरार दो भाई, मो. इसराफिन और मो. आशुवा (पिता शहिद) के घरों पर ढोल बजाते हुए इश्तिहार चिपकाए गए। डीएसपी नवनीत कुमार ने बताया कि फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इश्तिहार चिपकाने का उद्देश्य यह है कि समाज को भी आरोपियों की जानकारी मिले और वे न्यायिक प्रक्रिया से बच न सकें। प्रशासन ने संदेश दिया है कि कानून से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इस अभियान में सुल्तानगंज थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार, एसआई जनार्दन सिंह सहित कई पुलिस जवान और महिला पुलिस बल शामिल रहे। पूरे अभियान के दौरान क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। पुलिस ने मौके से एक महिला लाडो, जो इसराफिन की पत्नी है, को हिरासत में भी लिया है। अधिकारियों ने बताया कि फरार अपराधियों पर नकेल कसने के लिए ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे।
https://ift.tt/mvIfBC0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply