DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सुरजीत की मौत मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट बदलने का आरोप:परिजनों ने बताया- कोचिंग संचालक और छात्र ब्लैक मेल करते थे

पोठिया प्रखंड के छत्तरगाछ सब्जी मार्केट स्थित हरिजन बस्ती में 28 अक्टूबर को संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए छात्र देवनंदन रॉय उर्फ सुरजीत के परिजनों ने कोचिंग संचालक और उसके साथी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का आरोप है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट बदलवाने की साजिश भी की जा रही है। भारतीय हरि एकता महासंघ के पदाधिकारियों ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर न्याय दिलाने का भरोसा दिया है। कमरे में फंदे से लटकता मिला था शव जानकारी के अनुसार, 28 अक्टूबर 2025 को 16 वर्षीय छात्र देवनंदन रॉय उर्फ सुरजीत का शव उसके कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला था। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई थी। परिजनों का आरोप है कि कोचिंग संचालक और उसके साथी ने छात्र के साथ कई बार अवैध संबंध बनाकर उसे ब्लैकमेल किया और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। उनका दावा है कि इसी दबाव में आकर छात्र ने आत्महत्या कर ली। पहाड़ कट्टा थाना में एफआईआर दर्ज इस मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा पहाड़ कट्टा थाना में कांड संख्या 127/25 दर्ज कराया गया है। मृतक की माँ ने पदाधिकारियों को बताया कि उनके बेटे को गुजरे एक महीने से अधिक हो गया है, लेकिन नामजद आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि दोषी पैसे के बल पर केस को दबाने और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट बदलवाने की साजिश कर रहे हैं। परिजनों ने न्याय न मिलने पर हरिजन एवं मुस्लिम समाज के सहयोग से मुख्य सड़क पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है। भारतीय हरि एकता महासंघ के सदस्य और जदयू एसटी/एससी जिला अध्यक्ष बलराम दास ने कहा कि उनका संगठन न्याय के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और दोषियों को सजा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर भारतीय हरि एकता महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित रॉय, जदयू एसटी/एससी जिला अध्यक्ष बलराम दास, जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, प्रखंड अध्यक्ष सुजीत कुमार, जयप्रकाश कुमार, दिघलबैंक प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे। थाना प्रभारी ने दी जानकारी इस संबंध में छत्तरगाछ पुलिस प्रभारी राम बहादुर शर्मा ने बताया कि मामले की जांच जारी है। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित कराने के लिए पुलिस की ओर से सिविल सर्जन को आवेदन भी सौंपा गया है।


https://ift.tt/prwvXcl

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *