सुपौल में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 45वीं बटालियन बीरपुर के अंतर्गत सीमा चौकी कुनौली ने 62 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। यह बरामदगी सीमा स्तंभ संख्या 221/1 के पास धरहरा पालार स्थित कोशी नदी के तटीय और रेतीले इलाके में की गई। जब्त किए गए गांजा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 24 लाख 80 हजार रुपए बताई जा रही है। एसएसबी कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह गुप्त सूचना प्राप्त होते ही एक संयुक्त पेट्रोलिंग टीम का गठन किया गया। इस टीम में एसएसबी की सीमा चौकी नरपतपट्टी, कुनौली के जवानों के साथ बिहार पुलिस के कर्मियों को भी शामिल किया गया। संयुक्त बल द्वारा कोशी नदी के रेतीले इलाके में गहन तलाशी अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान रेत के नीचे बड़े पैमाने पर छिपाकर रखा गया गांजा बरामद किया गया, जिसे तस्करों द्वारा नेपाल से भारत में खपाने की योजना थी। कुनौली थाना को सौंपा गया गांजा कमांडेंट ने कहा कि सीमा क्षेत्र में तस्करी पर रोक लगाने के लिए एसएसबी लगातार सतर्क है और इस तरह की कार्रवाई तस्करों के नेटवर्क पर सख्त प्रहार है। बरामद किए गए गांजा को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत थाना कुनौली को सौंप दिया गया है। अनुमान है कि तस्कर मौके पर निगरानी बढ़ने के कारण गांजा छोड़कर फरार हो गए। इस संयुक्त अभियान में एसएसबी के निरीक्षक राघव कुमार झा, बिहार पुलिस के उप निरीक्षक दिवाकर प्रसाद तथा एसएसबी-बिहार पुलिस के अन्य जवानों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एसएसबी की इस त्वरित कार्रवाई से सीमा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने में बड़ी सफलता मिली है।
https://ift.tt/Xr2twBE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply