सुपौल के भपटियाही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एनएच-27 स्थित झाझा समीप एक नेक्सॉन कार से 1200 बोतल प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया है। यह कार्रवाई उस समय की गई जब पुलिस को सूचना मिली कि कोसी महा सेतु की ओर से एक संदिग्ध कार आ रही है, जिसमें भारी मात्रा में अवैध सामान होने की आशंका है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजय दास के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नाकेबंदी कर वाहन को रोकने की कोशिश की। पुलिस को देखते ही कार चालक ने गाड़ी भगाने का प्रयास किया, लेकिन पीछा कर उसे झाझा के पास रोक लिया गया। तलाशी के दौरान कार से प्लास्टिक के 6 बोरे बरामद हुए, जिनमें कुल 1200 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप पाया गया। प्रत्येक बोतल की कीमत 164 रुपए बताई जा रही है। मौके से कार ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया मौके से कार चालक ओम प्रकाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में वह तस्करी से जुड़े सवालों पर स्पष्ट जवाब नहीं दे सका। पुलिस ने वाहन को जब्त कर चालक को भपटियाही थाना लाकर विस्तृत पूछताछ शुरू की है। न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया पूरी थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि मामले में भपटियाही थाना कांड संख्या 232/25 दर्ज कर लिया गया है। बुधवार को गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना पर की गई इस कार्रवाई से कफ सिरप की एक बड़ी खेप बाजार में पहुंचने से पहले ही जब्त कर ली गई। बरामदगी के पीछे किसी बड़े तस्करी गिरोह का हाथ छापेमारी दल में थानाध्यक्ष संजय दास के अलावा अपर थानाध्यक्ष वर्षा कुमारी, एसआई बलदेव राम, पीटीसी विकास कुमार, धर्मेंद्र कुमार तथा वाहन चालक सचिन कुमार शामिल थे। पुलिस का मानना है कि इस बरामदगी के पीछे किसी बड़े तस्करी गिरोह का हाथ हो सकता है। मामले की जांच जारी है और पुलिस तस्करी नेटवर्क के अन्य सदस्यों तक पहुंचने के प्रयास में जुटी है।
https://ift.tt/uZDxlwf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply