सुपौल के बलुआ थाना क्षेत्र के विशनपुर शिवराम पंचायत से चार छात्राओं के एक साथ लापता होने का मामला सामने आया है। सोमवार सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकली चारों छात्राएं देर शाम तक वापस नहीं लौटी। सभी छात्राएं बलुआ बाजार स्थित आर एस एल एन विद्या मंदिर की दसवीं की छात्रा हैं और आपस में घनिष्ठ दोस्त बताई जाती हैं। परिजन के अनुसार, चारों छात्राएं सुबह करीब 9 बजे विद्यालय जाने की बात कहकर घर से निकली थीं। लेकिन जब शाम 4 बजे तक कोई भी घर नहीं लौटी, तो खोजबीन शुरू की गई। रातभर परिजन विभिन्न स्थानों पर तलाश करते रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार को थक–हारकर परिजन ने बलुआ थाना में छात्राओं की बरामदगी के लिए आवेदन दिया। उनका कहना है कि बच्चियों को कोई बहला–फुसलाकर गलत नीयत से अपने साथ ले गया है और आशंका है कि किसी अप्रिय घटना को अंजाम दिया जा सकता है। स्कूल नहीं पहुंची थी चारों दोस्त परिजनों की दी गई सूचना के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि चारों छात्राएं सोमवार को विद्यालय नहीं पहुंचीं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक दीपक कुमार ने बताया कि उपस्थिति पंजी में चारों छात्राएं अनुपस्थित दर्ज हैं और स्कूल आने का कोई प्रमाण नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ छात्राओं को स्कूल ड्रेस में घर से निकलते जरूर देखा गया था, लेकिन रास्ते में उन्होंने पोशाक बदल ली और स्कूल न जाकर कहीं और चली गईं। पुलिस ने अपहरण का मामला किया दर्ज थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि परिजनों के आवेदन के बाद अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है। लापता छात्राओं की लोकेशन ट्रैक की जा रही है और विभिन्न पहलुओं पर जांच जारी है। उन्होंने विश्वास जताया कि बहुत जल्द सभी छात्राओं को सुरक्षित बरामद कर लिया जाएगा।
https://ift.tt/iFzEgyK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply