सुपौल के राघोपुर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। बारात से लौट रहे एक परिवार के वाहन को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, लेकिन स्कॉर्पियो में सवार पांच लोग बाल-बाल बच गए। हादसा NH-27 पर सिमराही बाजार स्थित मछली मार्केट के पास रविवार की रात करीब 1 बजे हुआ। पीछे से तेज रफ्तार में ट्रक ने मारी टक्कर जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो (BR 01 JH 7699) में सवार रोहन राय और परिवार के अन्य सदस्य सिमराही स्थित एक शादी समारोह से घर लौट रहे थे। जैसे ही वाहन मछली मार्केट के पास पहुंचा, दरभंगा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो क्षतिग्रस्त हो गई और असंतुलित होकर सड़क किनारे जा रुकी। हादसे के बाद ट्रक फरार, पीछा किया लेकिन नहीं मिला स्कॉर्पियो में सवार सभी पांच लोगों को हल्की चोटें आईं, लेकिन कोई गंभीर घायल नहीं हुआ। रोहन राय ने बताया कि हादसे के बाद उन्होंने और अन्य लोगों ने दूसरे वाहन से ट्रक का पीछा भी किया, लेकिन चालक ट्रक को फारबिसगंज की ओर दौड़ाते हुए फरार हो गया। रात में ही मौके पर पहुंची पुलिस घटना की सूचना मिलने पर राघोपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहन सहित दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया। राघोपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि उन्हें रात में हादसे की जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस ने मौके का मुआयना किया। उन्होंने कहा कि पीड़ित पक्ष द्वारा लिखित आवेदन मिलने पर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। एनएच-27 पर रात में दुर्घटनाओं का खतरा अधिक स्थानीय लोगों का कहना है कि एनएच-27 पर रात में भारी वाहनों की तेज रफ्तार के कारण अक्सर सड़क हादसे होते रहते हैं। लोगों ने प्रशासन से रात के समय गश्ती और निगरानी बढ़ाने की मांग की, ताकि ऐसे हादसों पर रोक लगाई जा सके। बाल-बाल बचा पूरा परिवार स्कॉर्पियो में सवार पांचों लोगों की सुरक्षित जान बचने से उनके परिवार और इलाके में राहत की भावना है। हालांकि, वाहन की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना गंभीर रहा होगा।
https://ift.tt/c5EO1rn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply