सुपौल के सुपौल नदी थाना क्षेत्र के ललमनिया पंचायत अंतर्गत लालपुर गांव में शुक्रवार सुबह एक विवाहिता का शव बांस बाड़ी से बरामद किया गया। मृतका रंजू कुमारी (21) के गले पर गहरे कटाव के निशान मिले हैं, जिससे गला रेतकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, रंजू गुरुवार शाम लगभग चार बजे मवेशियों के लिए घास काटने निकली थी। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। बांस बाड़ी में खून से लथपथ शव मिला शुक्रवार सुबह ग्रामीणों की खोजबीन के दौरान गांव से करीब 500 मीटर दूर एक बांस बाड़ी में उसका खून से लथपथ शव मिला। घटनास्थल से घास काटने में इस्तेमाल होने वाले छटा और हसुआ भी बरामद हुए हैं। करीब एक साल पहले हुई थी शादी मृतका ललमनिया पंचायत के लालपुर निवासी गुमानी मंडल की बेटी थी। उसके भाई ने बताया कि रंजू की शादी करीब एक साल पहले मधुबनी के दैता टोल सिन्दूरपुरा गांव में हुई थी। उसके पति मजदूरी के लिए दिल्ली में रहते हैं, जिसके कारण वह मायके में रह रही थी। पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू घटना की सूचना मिलते ही सुपौल नदी थानाध्यक्ष अमित कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने इलाके को घेरकर बैरिकेडिंग की और वैज्ञानिक जांच के लिए FSL टीम को बुलाया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या के विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है और घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
https://ift.tt/BYVurml
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply