अंबा| माली थाना पुलिस ने गुरुवार की देर रात बरिआंवा गांव में छापेमारी कर एक सुनसान पड़े मकान से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की। कार्रवाई का नेतृत्व थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने किया।थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से लाई गई शराब को एक धंधेबाज गांव में छिपाकर रखे हुए है और आसपास में इसकी होम डिलीवरी की तैयारी की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी की, जहां से 300 एमएल के 168 बोतल देशी ‘टनाका’ तथा 21 बोतल ‘तूफानी’ शराब जब्त की गई।हालांकि, पुलिस टीम के पहुंचते ही धंधेबाज अंधेरे और आसपास की घनी आबादी का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने मकान मालिक और अज्ञात शराब धंधेबाज के विरुद्ध स्वलिखित आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है। मामला बिहार राज्य मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
https://ift.tt/aYjhkzD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply