भागलपुर| कोतवाली स्थित कुपेश्वरनाथ महादेव, अन्नपूर्णा मंदिर सहित अन्य मंदिरों में 17 दिनों से चल रहे भव्य अन्नपूर्णा महोत्सव का समापन गुरुवार को होगा। इस अवसर पर, अखंड संकीर्तन के समापन के बाद, भक्तों के बीच सुबह 9 बजे धान की बाली का प्रसाद स्वरूप वितरण किया जाएगा। मंदिर के मुख्य पुजारी, पंडित विजयानंद शास्त्री ने बताया कि परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहे और घर में कभी अन्न की कमी न हो, इसी उद्देश्य से कलश स्थापना कर 17 दिवसीय इस महोत्सव का आयोजन किया गया था। यह आयोजन भक्तों के बीच गहरी आस्था का प्रतीक है। बुधवार को महोत्सव के अंतिम चरण में ज्योत प्रज्वलित की गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं शामिल हुईं। महिलाओं ने भक्ति भाव से माता अन्नपूर्णा की आराधना की और अपने परिवारों के लिए मंगल कामना की। महोत्सव के दौरान कुपेश्वरनाथ महादेव मंदिर में रैतीपुर बैरिया से आए कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी, जिसने भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस बीच, महिलाओं ने माता अन्नपूर्णा को 56 भोग भी अर्पित किया।
https://ift.tt/O9esp0n
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply