सीवान के धनौती ओपी थाना क्षेत्र में शनिवार को हुई चाकूबाजी में युवक की हत्या के बाद कार्रवाई न होने से आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने रविवार को थाना का घेराव कर जमकर हंगामा किया। भीड़ बढ़ने की सूचना पर मुफ्फसिल, महादेवा सहित आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात काबू में करने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों और ग्रामीणों के बीच जमकर नोकझोंक और धक्का-मुक्की हुई। वीडियो फुटेज में भीड़ द्वारा सराय ओपी थाना प्रभारी विकास कुमार बिट्टू के कॉलर को पकड़कर धक्का देने, मारपीट करने और अन्य पुलिसकर्मियों व पदाधिकारियों के साथ हाथापाई किए जाने के दृश्य स्पष्ट दिख रहे हैं। स्थिति तनावपूर्ण होती देख अतिरिक्त बल तैनात कर भीड़ को हटाया गया। 24 घंटे बीत जाने के बावजूद पुलिस FIR नहीं कर रही दर्ज मृतक के परिजनों ने बताया कि शनिवार को उनकी बहन के साथ हुई छेड़खानी की शिकायत दर्ज कराकर जैसे ही गुड्डू थाने से बाहर निकला, कुछ युवकों ने उस पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी। परिजनों का आरोप है कि 24 घंटे बीत जाने के बावजूद पुलिस न तो प्राथमिकी दर्ज कर रही है और न ही किसी प्रकार की कार्रवाई। उनका कहना है कि हत्या का मुख्य आरोपी थाना प्रभारी का सरकारी वाहन चलाने वाला ड्राइवर है, जिसके चलते मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। कई थानों में मनचाहे लोगों को संरक्षण मिल रहा – परिजनों का आरोप परिजनों ने यह भी सवाल उठाया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा स्पष्ट आदेश है कि थानों में किसी भी प्राइवेट व्यक्ति को ड्राइवर के रूप में नहीं रखा जाए, लेकिन इसके बावजूद जिले के कई थानों में स्थानीय युवकों को अनधिकृत रूप से सरकारी गाड़ियों पर तैनात किया गया है। इसी व्यवस्था का फायदा उठाकर कई थानों में मनचाहे लोगों को संरक्षण मिल रहा है। धनौती ओपी प्रभारी आरोपों को पूरी तरह खारिज किया हालांकि, इन आरोपों को धनौती ओपी प्रभारी दिनेश कुमार पांडेय ने पूरी तरह खारिज किया है। उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। ड्राइवर से जुड़े आरोपों पर उन्होंने कहा कि संबंधित युवक कभी भी थाना की सरकारी गाड़ी नहीं चलाता था।
https://ift.tt/xUSErH3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply