सीवान में बुधवार की शाम 5 बजे मुखिया की गोली माकर हत्या कर दी गई। घटना के वक्त मुखिया अपनी बाइक से खेत की ओर जा रहे थे। सड़क पार करते समय पीछे से आए बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाया। करीब 3 से 4 गोली मारने के बाद आरोपी फरार हो गए। गोली मुखिया के सिर में मारी गई जिससे मौके पर ही मुखिया की मौत हो गई। मृतक की पहचान राधा साह(40) के रूप में हुई है। घटना रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के फुलवरिया मोड़ के पास बुधवार शाम 5 बजे घटी है। वे गोपीपतिओ पंचायत के मुखिया थे। 2 सहयोगियों के साथ बाइक से गांव लौट रहे थे प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार मुखिया राधा साह अपने 2 सहयोगियों के साथ बाइक से गांव लौट रहे थे। वह तीनों के बीच में बैठे हुए थे। जैसे ही वे फुलवरिया मोड़ के समीप पहुंचे, तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने नजदीक से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगते ही मुखिया बाइक से नीचे गिर पड़े। साथ रहे दोनों सहयोगियों ने उन्हें तुरंत स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया मुखिया की मौत की खबर फैलते ही क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। उग्र परिजन व ग्रामीणों ने रघुनाथपुर–सीवान मुख्य मार्ग को जाम कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। प्रदर्शनकारियों ने वरीय अधिकारियों को मौके पर बुलाने और अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। प्रदर्शन के कारण मौके पर भारी भीड़ जुट गई और माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने कहा कि अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी क्षेत्र में स्थित टारी बाजार में कुछ दिन पहले एक ज्वेलर्स की दुकान में हथियारबंद अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था, लेकिन अब मुखिया की हत्या ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया घटना की जानकारी मिलते ही जिले की सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गईं। प्रभारी SP विक्रम सिहाग ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही SDPO और स्थानीय थाना पुलिस को घटनास्थल पर भेज दिया गया है। FSL की टीम भी मौके पर पहुंच रही है ताकि तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए जा सकें। प्रभारी SP ने कहा कि वह स्वयं भी घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।
https://ift.tt/PFXRCNA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply