सीवान नगर थाना क्षेत्र के बबुनिया मोड़ स्थित केनरा बैंक से बेटी की शादी के लिए रुपए निकालकर घर लौट रही एक महिला से 1 लाख 10 हजार रुपए की छिनतई कर ली गई। लेकिन हैरानी की बात यह है कि घटना के 5 दिन बीत जाने के बाद भी नगर थाना पुलिस द्वारा मामला दर्ज नहीं किया गया। उल्टे पीड़िता पर आवेदन बदलने का दबाव बनाया गया, जिससे पूरा परिवार दहशत व असमंजस में है। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बरहन गोपाल निवासी स्व. जगलाल चौहान की पत्नी व पीड़िता कलिंदा देवी के अनुसार, बीते मंगलवार को वह अपनी बेटी की शादी के लिए बैंक से पैसा निकालने गई थीं। उन्होंने बताया कि बैंक में पैसा निकालने के दौरान दो संदिग्ध युवक उनका पीछा कर रहे थे, लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया। तेजी से आया और बैग छीनकर फरार हुआ युवक बैंक से 1 लाख 10 हजार रुपए निकालकर बैग में रखने के बाद जैसे ही वह सड़क पर निकलीं, एक युवक तेजी से आया और बैग छीनकर फरार हो गया। कलिंदा देवी ने मौके पर शोर मचाया, लेकिन तब तक आरोपी भाग चुका था। घटना स्थल व बैंक का CCTV फुटेज खंगाला घटना के बाद परिजन के साथ नगर थाना पहुंची पीड़िता ने बताया कि पुलिस ने पहले घटना स्थल व बैंक का CCTV फुटेज खंगाला, जहां उन्होंने संदिग्ध युवक की पहचान भी की। लेकिन इसके बाद थाना पुलिस ने उल्टे उन पर दबाव बनाना शुरू कर दिया कि आवेदन में “छीनतई” न लिखकर “सूंघाकर चोरी” का उल्लेख किया जाए। कई बार आवेदन बदलवाए गए इस दौरान कई बार आवेदन बदलवाए गए, लेकिन अब तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। पीड़िता ने कहा कि बेटी की शादी सिर पर है और पुलिस के इस रवैये से पूरा परिवार मानसिक तनाव में है। इस मामले को लेकर जब नगर थाना प्रभारी विजय कुमार चौधरी से बात की गई तो उन्होंने घटना की पुष्टि तो की, लेकिन FIR दर्ज न होने के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया। थाना प्रभारी का कहना है कि “महिला को बार-बार बुलाने पर भी वह थाना नहीं आई, जिससे मामला दर्ज नहीं हो सका।” पुलिस के इस बयान के विपरीत पीड़िता ने साफ कहा है कि वह कई दिनों से थाना का चक्कर काट रही हैं।
https://ift.tt/JIdCuoA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply