सीवान के दरौंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत तक्कीपुर रामगढ़ा गांव में बुधवार को बिजली विभाग की घोर लापरवाही एक लाइनमैन की जान पर भारी पड़ गई। एक फैक्ट्री की बिजली कनेक्शन काटने गई टीम के दौरान हाई-वोल्टेज करंट की चपेट में आकर लाइनमैन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान मर्दापुर निवासी दिलीप प्रसाद के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया गया कि SDO के नेतृत्व में JE और अन्य कर्मी फैक्ट्री का लाइट काटने पहुंचे थे। दिलीप प्रसाद पोल पर चढ़कर लाइन काट रहा था, तभी अचानक उसे तेज करंट लग गया। करंट लगते ही वह वहीं गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों का कहना है कि लाइनमैन को बिना पर्याप्त सुरक्षा उपकरण, जैसे ग्लव्स, सेफ्टी बेल्ट, हेलमेट और कट-किट के पोल पर भेजा गया था। विभागीय लापरवाही और सुरक्षा मानकों की अनदेखी ने एक परिवार का सहारा छीन लिया। मौजूद SDO, JE और अन्य कर्मी मौके से फरार सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि करंट लगने के बाद वहां मौजूद SDO, JE और अन्य कर्मी मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि न तो उन्होंने मौके पर सहायता की, न ही घायल लाइनमैन को अस्पताल ले जाने की कोशिश की। स्थानीय लोगों ने समझदारी दिखाते हुए तुरंत दिलीप को महाराजगंज अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया घटना की जानकारी मिलते ही जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो वे आक्रोशित हो उठे। परिजनों और ग्रामीणों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। उनका आरोप था कि “जब अधिकारी मौके पर मौजूद थे तो सुरक्षा की व्यवस्था क्यों नहीं की गई? और हादसे के बाद घायल को अस्पताल पहुंचाने के बजाय अधिकारी मौके से भाग क्यों गए?” पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा शव महाराजगंज SDPO अमन ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। परिजनों के बयान और आरोपों के आधार पर दरौंदा थाना प्रभारी को प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी।
https://ift.tt/3giwO6H
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply