सीतामढ़ी में मंगलवार रात करीब 10 बजे एक 8वीं के छात्र का शव मिला है। डुमरा रोड स्थित भांवरेंट स्कूल के पास सड़क किनारे मिले शव पर गोली के निशान पाए गए हैं। यह घटना नाहर चौक से मेहसौल गांव जाने वाले सुनसान रास्ते पर हुई। स्थानीय लोगों की सूचना पर मेहसौल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को सील कर दिया। साथ ही, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है । मृतक की पहचान डुमरा थाना के भीषा गांव निवासी रिपु कुमार के रूप में हुई है। वो 8 वी क्लास के छात्र था। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि हत्या करीब से गोली मारकर की गई है। वहीं दो दिन पहले परिजन को धमकी भी मिला था। आपसी विवाद में हत्या की आशंका पुलिस का अनुमान है कि वारदात देर शाम या रात में किसी सुनसान जगह पर अंजाम दी गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, हत्या के पीछे आपसी विवाद की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, पुलिस सभी संभावनाओं पर विचार कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। यह टीम आसपास के सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों की जांच कर रही है।
https://ift.tt/n6luxPt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply